25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘इजंट इट रोमांटिक’ में काम करने का प्रियंका ने बताया मजेदार कारण

प्रियंका ने मीडिया से कहा, 'वास्तव में, यह स्वीकार करना बहुत मजेदार है लेकिन यह फिल्म पूरी तरह मेरे खाली समय में पूरी हो गई।'

2 min read
Google source verification
priyanka chopra talk about movie isn't romantic

priyanka chopra talk about movie isn't romantic

अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा का कहना है कि हॉलीवुड फिल्म 'इजंट इट रोमांटिक' के लिए हां बोलने के पीछे मजेदार कारण है। 'इजंट इन रोमांटिक' न्यूयार्क के एक आर्किटेक्ट नतालिया (रेबेल विल्सन) की कहानी है जो अपने कार्यस्थल पर लोगों की नजरों में आने के लिए कठोर मेहनत करता है लेकिन उसे डिजायन करने से ज्यादा कॉफी लाने के काम कराने की संभावना ज्यादा रहती है। प्रियंका ने योगा प्रशिक्षक की भूमिका निभा रही है। यह नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है।

प्रियंका ने मीडिया से कहा, 'वास्तव में, यह स्वीकार करना बहुत मजेदार है लेकिन यह फिल्म पूरी तरह मेरे खाली समय में पूरी हो गई।'

उन्होंने कहा, 'न्यूयार्क में इसकी शूटिंग हो रही थी। यह 'क्वांटिको' के सीजन दो और सीजन तीन के बीच का समय था। और लगभग डेढ़ महीना खाली था और हम ठीक उसी समय शूटिंग कर रहे थे। इसलिए यह ठीक से समझ में आई।'

अभिनेत्री का कहना है कि उन्हें फिल्म की कहानी पसंद आई। उन्होंने कहा, 'और मुझे रेबेल पसंद हैं। वे फिल्म की निर्माता हैं। उन्होंने वह फिल्म अपने लिए बनाई। यह उनकी प्रमुख भूमिका वाली पहली फिल्म है।'