18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पति निक की एक्स गर्लफ्रेंड पर आया प्रियंका का दिल, जाना चाहती हैं डेट पर, नाम चौंका देगा!

यहां तक की उन्होंने अपने पति निक जोनस की एक्स गर्लफ्रेंड के बारे में भी बात की।

2 min read
Google source verification
Priyanka and Nick

Priyanka and Nick

देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा अपने पति निक जोनस के साथ खुशहाल जिंदगी जी रही हैं। गौरतलब है कि इन दोनों ने पिछले वर्ष दिसंबर में शादी की थी। हाल में प्रियंका एक चैट शो पर पहुंची। यहां उन्होंने पर्सनल लाइफ से जुड़े कई मुद्दों पर बात की। यहां तक की उन्होंने अपने पति निक जोनस की एक्स गर्लफ्रेंड के बारे में भी बात की।

चैट शो में प्रियंका से जब निक की एक्स गर्लफ्रेंड और पूर्व डिज्नी स्टार माइली साइरस के बारे में पूछा गया। इस पर प्रियंका ने माइली की जमकर तारीफ की। अभिनेत्री ने कहा, 'माइली काफी अच्छी हैं और उनके गाने मुझे काफी पसंद हैं।' साथ ही उन्होंने कहा, 'जिस तरह अपने पति की तबियत खराब होने पर फिल्म के प्रमोशन के दौरान उनकी मदद की वो मुझे बहुत अच्छा लगा, ये बहुत रोमांटिक है। मैंने और माइली ने अपने-अपने पति के साथ डबल डेट पर जाने का प्लान भी बनाया था।'

ज्ञातव्य है कि निक जोनस और माइली साइरस डिज्नी टाइम के दौरान एक दूसरे को डेट करते थे। दो साल डेटिंग के बाद दोनों साल 2007 में अलग हो गए थे। जहां निक ने पिछले साल दिसंबर में प्रियंका से शादी कर ली। वहीं माइली ने भी दिसंबर में ही ऑस्ट्रेलियन एक्टर लियाम हेम्सवर्थ से शादी कर ली थी।