
Priyanka Chopra
बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ( Priyanka Chopra ) ने तीन सालों तक हिंदी फिल्म में काम नहीं करने की वजह बताई है। प्रियंका ( Priyanka ) पिछली बार वर्ष 2016 में प्रदर्शित फिल्म 'जय गंगाजल' में नजर आई थी। अब वह 3 साल बाद अब 'द स्काई इज पिंक' ( The Sky Is Pink ) में नजर आएंगी। हाल ही में 'द स्काई इज पिंक' का ट्रेलर रिलीज किया गया, जो काफी पसंद किया जा रहा है। फिल्म की कहानी स्वर्गीय लेखिका और मोटिवेशनल स्पीकर आयशा चौधरी ( Ayesha Choudhary ) की जिंदगी पर आधारित है।
फिल्म में जायरा वसीम आयशा के किरदार में हैं, जबकि प्रियंका और फरहान अख्तर उनके पैरंट्स का रोल प्ले कर रहे हैं। प्रियंका ने बताया कि उन्होंने तीन साल बाद फिल्मी पर्दे पर लौटने का क्यों फैसला किया और वापसी के लिए इसी फिल्म को क्यों चुना।
प्रियंका ने कहा कि इस तरह की फिल्में करने के लिए काफी वक्त लगता है और इसलिए बीते तीन सालों में उन्होंने कोई और हिंदी फिल्म नहीं की। प्रियंका ने कहा कि वह एक ऐसी फिल्म की तलाश में थीं, जिसमें उन्हें एक एक्टर के तौर पर पूरी तरह से डूब जाने का मौका मिले। फिर चाहे वह भारतीय फिल्म हो या फिर अमरीकी। 'द स्काई इज पिंक' इस साल 11 अक्टूबर को रिलीज होगी।
Published on:
14 Sept 2019 11:36 am
बड़ी खबरें
View Allहॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
