
नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर प्रियांशु पेनयुली (Priyanshu Painyuli) आज किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं. प्रियांशु के एक्टिंग की तारीफ 'रॉक ऑन' और 'भावेश जोशी' जैसी फिल्मों के लिए हो चुकी है. बॉलीवु़ड़ में काम करने के बाद अब उन्हें इंटरनेशनल प्रोजेक्ट में भी काम मिल चुका है।
View this post on InstagramA post shared by Priyanshu Painyuli (@priyanshupainyuli) on
दरअसल, हाल ही में प्रियांशु पेनयुली को थॉर के एक्टर क्रिस हेम्सवर्थ के साथ काम करने का मौका मिला है। प्रियांशु बहुत ही जल्द नेटफ्लिक्स फिल्म 'ढाका' (Dhaka) में नजर आने वाले हैं। यह फिल्म AGBO के प्रोडक्शन में बनी हैं जिसे Sam Hargrave ने डायरेक्ट किया है। इस फिल्म में कई बड़े हॉलीवुड़ एक्टर भी काम कर रहे हैं।
इंटरनेशनल प्रोजेक्ट में काम करने के बाद प्रियांशू पेनयुली का कहना है कि, हॉलीवुड प्रोजेक्ट पर काम करना मेरे लिए बहुत ही अच्छा अनुभव रहा। इसके लिए मैने बहुत मेहनत भी की थी। एक इंटरव्यू में प्रियांशु ने बताया कि उन्होंने एक्टींग की शुरुआत ड्रामे और थियेटर से की थी. लोगों को मेरा थिएटर बहुत पसंद आया। जिसके बाद मुझे 'भावेश जोशी' और 'रॉक ऑन' जैसी फिल्मों में काम करने का मौका मिला।
Published on:
27 Oct 2019 09:58 pm
बड़ी खबरें
View Allहॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
