24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

9 साल की उम्र में ख़ुदकुशी की बात कहते इस बच्चे के सपोर्ट में आए हॉलीवुड स्टार्स

इन दिनों सोशल मीडिया (Social Media) पर एक बच्चे का वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में बच्चा बुरी तरह रो रहा है और खुद को मारने की बात करता है।

2 min read
Google source verification
Quaden viral_video_.jpeg

नई दिल्ली: इन दिनों सोशल मीडिया (Social Media) पर एक बच्चे का वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में बच्चा बुरी तरह रो रहा है और खुद को मारने की बात करता है। आप जब इसके पीछे की वजह जानेंगे तो शायद आपके भी आखों में आंसू आ जाएंगे। दरअसल, महज नौ साल का ये बच्चा खुद को इसलिए खत्म करना चाहता है क्योंकि स्कूल में उसके क्लास के बच्चे उसके बौने होने का मजाक बनाते हैं। रोजाना मजाक बनाने की वजह से आप देख सकते हैं कि बच्चे पर क्या असर हुआ है। इस बच्चे का ये वीडियो सोशल मीडिया पर इतनी तेजी से फैला कि अब इसके सपोर्ट में हॉलीवुड स्टार्स आ गए हैं। हॉलीवुड एक्टर में ह्यू जैकमैन ( Hugh Jackman )और जैफ्री डीन मॉर्गन ( Jeffrey Dean Morgan ) और 'एक्स-मैन' के एक्टर ने इस बच्चे के सपोर्ट में वीडियो शेयर किया है।

एक्टर जैकमैन ने वीडियो शेयर कर कहा कि 'क्वॉडेन (Quaden Bayles) तुम बहुत ज्यादा मजबूत हो जितना तुम खुद को जानते हो उससे भी ज्यादा और चाहे कुछ भी हो, तुम्हें मेरे रूप में एक दोस्त मिला है। सभी लोग कृपया एक-दूसरे के प्रति उदार बनें। किसी को भी चिढ़ाना सही नहीं है। वैसे भी जिंदगी इतनी कठिन है। हमें यह ध्यान रखना चाहिए, हमारे सामने मौजूद हर एक शख्स किसी न किसी चीज से लड़ रहा है। उदार बनें।' इसके अलावा जैफ्री डीन मॉर्गन ने वीडियो में कहा है कि 'मैं तुम्हें बताना चाहता हूं कि मैं तुम्हारा दोस्त हूं। हालांकि तुम मुझसे नहीं मिले हो लेकिन फिर भी हम दोस्त बन सकते हैं। यहां दुनियाभर में तुम्हारे बहुत से दोस्त हैं, भले ही तुम उनसे मिले नहीं हो। हम तुम्हारे साथ हैं और तुम्हें यह पता होना चाहिए।'

आपको बता दें कि इस वीडियो बच्चा बुरी तरह रोता है और कहता है कि उसे खुद को खत्म करना है। इस वीडियो को उसकी मां ने बनाया है। अपने बच्चे को रोते देख मां वीडियो में सभी से रोते हुए कहती है कि 'ये बच्चे का रोज मजाक बनाने का असर है। आप देख सकते हैं कि ये किस तरह मेरे बच्चे को परेशान कर रहा है। वो स्कूल जाना चाहता है, शिक्षा लेना चाहता है। लेकिन हर एक दिन उसके साथ कुछ न कुछ हो जाता है।' रो रहे इस बच्चे का नाम Quaden Bayles है, जो Achondroplasia नाम की बीमारी से पीड़ित है।