18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मशहूर हॉलीवुड अभिनेत्री की बहन ने कराया ऐसा फोटोशूट, 1 अरब लोगों ने देखा

मशहूर हॉलीवुड अभिनेत्री की बहन ने कराया ऐसा फोटोशूट, 1 अरब लोगों ने देखा

2 min read
Google source verification

image

Bhup Singh

Dec 12, 2017

rachel mccord

rachel mccord

हॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस की बहन ने हाल ही में फोटोशूट कराया। यह फोटोशूट क्रिसमस थीम पर आधारित था। 27 वर्षीय रचेल मेकगॉर्ड ने यह फोटोशूट कैलिफोर्निया के सेंटा मोनिका समुद्र के किनारे कराया। लोगों को रचेल का यह फोटोशूट इतना पसंद आ रहा है कि इसे अब तक एक अरब लोग देख चुके हैं। क्रिसमस थीम पर आधारित इस फोटोशूट के दौरान सांता क्लोज की तरह रेड एंड व्हाइट पोशाक पहन रखी थी।

ज्ञातव्य है कि रचेल मेकगॉर्ड एक ब्लॉगर के तौर पर अपनी खास पहचान रखती हैं। वहीं वह एक सेलिब्रिटी परिवार से भी संबंध रखती हैं। रचेल की बहनें एनेलिएन मेककॉर्ड और एंजेल मेककॉर्ड हॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस में से एक हैं। यह पहली बार नहीं है जब रचेल ने इस तरह का फोटोशूट कराया हो। इससे पहले रेचल डेनिम जैकेट पहनकर भी फोटोशूट कराया था।

रचेल के उस फोटो शूट ने काफी सुर्खियां बटोरी थी। रचेल ने यह डेनिम जैकेट वाला फोटोशूट लॉसएंजिल्स में कराया था, जो कि काफी वायरल हुआ था। अब हाल ही में रचेल ने जो फोटोशूट कराया है, उसमें उसने अपना टोंड फिगर दिखाया है। इन तस्वीरों में रचेल बहुत ही हॉट लग रही हैं। बता दें कि रचेल ने तीन साल पहले ब्रांडिंग एग्जीक्यूटिव रिक शिमर से शादी की थी। उनके दो बच्चे भी हैं।

ब्लॉग और मॉडलिंग के कारण रहती है सुर्खियों में
रचेल सोशल मीडिया पर अपने ब्लॉग और मॉडलिंग की वजह से सुर्खियों में रहती है। रचेल के अनुसार हॉलीवुड और सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हुए आप कितने इनसिक्योर रहते हैं, ये मैं जानती हूं। सोशल मीडिया पर रचेल के एक अरब फॉलोअर्स हैं। रचेल का कहना है कि वह अपनी इनसिक्योरिटी को मिटाने के लिए लगातार सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं। इन्हीं प्रयासों का नतीजा है जो सोशल मीडिया पर आज मेरे एक अरब फॉलोअर्स हैं।