
रणदीप हुड्डा
बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा नेटफ्लिक्स फिल्म 'एक्सट्रेक्शन' के जरिए हॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं। इस फिल्म में हॉलीवुड एक्टर क्रिस हेम्सवर्थ भी हैं। ऐसे में रणदीप इस मूवी के लिए काफी उत्साहित हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा,'मैंने सोचा था कि 20 साल बाद मैं वहां पर काम करने के लिए एक शोरील बनाऊंगा। आखिरकार ऐसा हुआ। मैं पूरे क्रू और कलाकारों का आभारी हूं। यह एक्स्ट्रा एक्शन और इमोशन का एक डोज है।
View this post on InstagramA post shared by Randeep Hooda (@randeephooda) on
'एक्सट्रैक्शन' को शुरू में 'ढाका' शीर्षक दिया गया था। इसमें भारतीय अभिनेता मनोज बाजपेयी और पंकज त्रिपाठी भी हैं। फिल्म की कहानी क्रिस हेमस्वर्थ के किरदार 'टायलर रेक' के इर्द—गिर्द घूमती है, जो एक निडर और काला बाजार का मालिक है। यह फिल्म 24 अप्रैल को रिलीज होने वाली है।
View this post on InstagramA post shared by Randeep Hooda (@randeephooda) on
कोरोना वायरस से लड़ने के लिए लगातार सेलेब्स प्रधानमंत्री राहत कोष में दान दे रहे हैं और देश की जनता की मदद कर रहे हैं। इस संकट की घड़ी में रणदीप हुड्डा ने अपने पार्टनर और बिजनेसमैन जय पटेल के साथ मिलकर 1 करोड़ रुपये का दान किया है। एक्टर ने कहा, 'हम उन नायकों को सलाम करते हैं जो इस खतरनाक कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ बिना किसी डर के चौबीसों घंटे सेवा दे रहे हैं।
Published on:
02 Apr 2020 01:13 pm
बड़ी खबरें
View Allहॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
