
Rhyce power
'मैरिड एट फर्स्ट साइट' हॉलीवुड का मशहूर डेटिंग रियलिटी शो है। इसमें प्रतिभागी अपने डेटिंग पार्टनर को खुश करते हैं। लेकिन पार्टनर को खुश करने के चक्कर में कई बार वे अपनी हद पार कर जाते हैं। ऐसा ही कुछ हाल में इस शो में देखने को मिला। इसमें एक प्रतिभागी अपनी डेटिंग पार्टनर को खुश करने के लिए ऐसा काम कर गया कि आप सोच भी नहीं सकते। इस शो के प्रतिभागी राहिस पावर ने भी अपनी डेटिंग पार्टनर को इंप्रेस करने के लिए सारी हदें पार कर दी।
किया ऐसा काम:
इस ऑस्ट्रेलियन टीवी शो में पावर ने खुद खुलासा करते हुए स्वीकार किया कि नेकेड डेटिंग सेगमेंट में अपनी पार्टनर को इंप्रेस करने के लिए अपने पूरे कपड़े उतार दिए। बता दें कि राहिस पावर मशहूर मॉडल जेसिका पावर के भाई हैं। वे इस शो में केल एंड जैकी ओ को डेट कर रहे हैं।
दिया गया ऐसा टास्क:
रिपोर्ट के अनुसार इस शो में डेटिंग के दौरान सभी कंटेस्टेंट को खुद के पूरे कपड़े उतारने का टास्क दिया गया था। पावर ने बिना झिझक के ये टास्क पूरा कर दिखाया। बता दें कि यह डेटिंग शो काफी चर्चा में रहता है।
महिलाएं हो रहीं पावर से इंप्रेस:
मजेदार बात यह है कि पावर द्वारा ये काम करने के बाद अब ऑस्ट्रेलिया की महिलाएं उनकी ओर आकर्षित हो रही हैं। पावर ने बताया कि अब तक उसे देशभर की महिलाओं के करीब 7240 मैसेज आ चुके हैं। इसके बाद पावर ने ये निर्णय लिया कि वे अब ऑस्ट्रेलिया की स्ट्रिपर एजेंसी मैजिक मैन के लिए काम करेंगे।
Published on:
07 Feb 2019 12:55 pm
बड़ी खबरें
View Allहॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
