30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आयरन मैन की नेटवर्थ है 547 करोड़ रु, रहते हैं 82 करोड़ के आलीशान बंगले में, इंटीरियर देख हैरान रह जाएंगे

रॉबर्ट डाउनी जूनियर का हैंपटन में एक आलिशान बंगला है। रॉबर्ट इसे विंडमिल होम भी कहते हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
Robert downey jr

Robert downey jr

एवेंजर्स में आयरन मैन का किरदार निभाने वाले एक्टर रॉबर्ट डाउनी जूनियर हॉलीवुड के सबसे महंगे स्टार्स में से एक हैं। हाल में रिलीज हुई फिल्म 'एवेंजर्स:एंडगेम' के लिए उन्होंने 524 करोड़ रु फीस ली है। वहीं फोर्ब्स मैग्जीन की रिपोर्ट के मुताबिक, रॉबर्ट की नेटवर्थ 79 मिलियन डॉलर यानी करीब 547 करोड़ रुपए है।

रॉबर्ट डाउनी जूनियर का हैंपटन में एक आलिशान बंगला है। रॉबर्ट इसे विंडमिल होम भी कहते हैं। इस बंगले की कीमत लगभग 82 करोड़ रुपए है। यह बंगला 19वीं सदी की तर्ज पर बना हुआ है।

इस बंगले का इंटीरियर बहुत शानदार है। इसके लिविंग रूम में कई आर्ट फॉर्म हैं। इनमें स्टेन यूरी की कई पेटिंग्स भी शामिल हैं। रॉबर्ट डाउनी जूनियर इस जगह अपना ध्यान लगाते हैं।

इस बंगले को आर्किटेक्ट जो नेहम ने डिजाइन किया है। रॉबर्ट इसे फोर्स ऑफ नेचर भी कहते हैं। बता दें कि रॉबर्ट की लाइफ विवादों से भरी रही है। कभी वे ड्रग्स के आदी थे। इस वजह से उनको जेल भी जाना पड़ा था।