
selena-gomez-said-she-is-going-to-marriage-bill-murray
हॉलीवुड एक्ट्रेस सेलेना गोमेज (Selena Gomez) ने अपने एक सोशल मीडिया पोस्ट से खलबली मचा दी है। हाल में एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर एक कुछ तस्वीरें शेयर की। यह तस्वीरें एक्ट्रेस की कान फेस्टिवल (Cannes film Festival ) की हैं। इन तस्वीरों के कैप्शन में उन्होंने लिखा कि वह 68 साल के एक्टर बिल मुरे (Bill Murray) से शादी रचाने जा रही हैं। एक्ट्रेस के इस पोस्ट ने उनके चाहने वालों को हक्का बक्का कर दिया।
View this post on InstagramMy first time in Cannes! I’m so honored to have been a part of this movie with Jim and the whole cast. By the way Bill Murray and I are getting married.
A post shared by Selena Gomez (@selenagomez) on
हालांकि सेलेना ( 26 ) के इस पोस्ट पर ध्यान दें तो पता चलता है कि एक्ट्रेस ने यह पोस्ट मजाकिया लहजे में किया है। दरअसल एक्ट्रेस जल्द ही फिल्म 'द डेड डोन्ट लाई' (The Dad Don't Lie) में नजर आने वाली हैं। यह फिल्म को लेकर ही सेलेना ने इस फेस्टिवल में हिस्सा लिया।
तस्वीरे शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, 'कान ने मैंने पहली बार हिस्सा लिया है, मैं इस फिल्म का हिस्सा बनकर बहत गर्व महसूस कर रही हूं' इसके साथ ही उन्होंने मजाकिया अंदाज में लहजे में अपने को-स्टार बिल मुरे के बारे में लिखा, ' और हां, मैं और बिल मुरे जल्द ही शादी करने वाले हैं।'
Published on:
21 May 2019 06:25 pm
बड़ी खबरें
View Allहॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
