
selena gomez and francia raisa
खबर है की हॅालीवुड की जानी मानी एक्ट्रेस और सिंगर सेलेना गोमेज ने किडनी ट्रांसप्लांट कराया है। बता दें ये किडनी उन्हें उनकी बेस्ट फ्रेंड, टीवी स्टार फ्रेंसिया रेसा ने दी है।
इस खबर का पता तब चला जब सेलेना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी एक तस्वीर पोस्ट जिसमें वो और उनकी दोस्त अस्पताल के बिस्तर पर लेटे हुए थे। इस फोटो के स्टेटस में सेलेना ने इस बात का खुलासा किया।
उन्होंने अपने पोस्ट में एक लंब चौड़ा लेटर लिखा जिसमें लिखा था,- मुझे पता है कि मेरे फैंस इस बात को नोटिस कर रहे हैं कि मैं इन दिनों दिखाई क्यों नहीं दे रही हूं। मैं किसी म्यूजिक एलबम का प्रमोशन क्यों नहीं कर रही? इसके लिए मैं बता दूं कि हाल ही में मैंने किडनी ट्रांसप्लांट करवाया है। मेरी बेस्ट फ्रेंड फ्रेंसिया ने मुझे नई जिंदगी दी। अब में धीरे-धीरे रिकवर कर रही हूं।
वो वक्त काफी मुश्किल था। मेरी फैमिली और डॉक्टर्स की टीम ने मेरा पूरा ख्याल रखा। उन्हें इसके लिए दिल से शुक्रिया। उनकी वजह से मेरी हेल्थ में काफी सुधार है।
मेरी खूबसूरत फ्रेंड ने मुझे बहुत ही अनमोल तोहफा दिया है। उसने अपनी जिंदगी की परवाह किए बिना मुझे अपनी एक किडनी दे दी। इसके लिए तुम्हे बहुत-बहुत शुक्रिया दोस्त। आई लव यू सिस्टर।
बता दें ल्युपस एक ऐसी बिमारी है जिसमें शरीर के रोग प्रतिरोधक सेल ही मुख्य सेल्स को मारने लगते हैं। साल 2015 से सेलेना इस बिमारी से झूंझ रही हैं। उन दिनों बिमारी के बड़ने के कारण सेलेना एक कॉन्सर्ट को बीच में रोक दिया था। इसके बाद वे हॅालीवुड की चका चौंद से काफी दूर हो गई थी।
कुछ दिन पहले ही सेलेना इंस्टाग्राम अकाउंट हैक होने की वजह से सुर्खियों में आई थी। खबर थी की हैकर ने सेलिना के अकाउंट पर उनके एक्स बॅायफ्रेंड जस्टिन बीबर की न्यूड तस्वीर अपलोड कर दी थी। जस्टिन की वो तस्वीर लगभग 1 घंटे तक अकाउंट में लगी रही इसके बाद जैसे ही वो तस्वीर वायरल हुई सेलिना का अकाउंट बंद कर दिया गया और फिर उन गलत तस्वीरों को हटाकर वापस ऑन किया गया।
Published on:
15 Sept 2017 03:12 pm
बड़ी खबरें
View Allहॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
