10 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

प्रियंका चोपड़ा के नक्शे कदम पर चल रही हैं उनकी जेठानी, सरप्राइज वेडिंग के बाद काम से छुट्टी लेकर साल भर करेंगी ये काम

प्रियंका कुछ समय के लिए भारत आई थी। इस दौरान उन्होंने अपने परिवार के साथ समय बिताया।

less than 1 minute read
Google source verification
sophie-turner-and-joe-jonas-to-have-another-wedding-ceremony-in-paris

sophie-turner-and-joe-jonas-to-have-another-wedding-ceremony-in-paris

पिछले साल दिसंबर में अपनी शादी के बाद से प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस ( Priyank Chopra - Nick Jonas ) लगातार चर्चा में हैं। दोनों ने अपनी शादी के दो समारोह रखे थे। हाल में प्रियंका के जेठ जो जोनस ने 'गेम ऑफ थ्रोन्स' ( Game of Thrones ) में सांसा स्टार्क ( sansa stark ) का किरदार निभाने वाली सोफी टर्नर ( Sofie Turne ) से शादी रचाई। अब ऐसी खबरें हैं कि यह कपल भी अपनी शादी का दो समारोह रखेगा।

जो-सोफी ने Billboard Music Awards 2019 के बाद Las Vegas पहुंचकर शादी रचाई। यह कपल अपनी शादी का जश्न यहीं नहीं खत्म करने वाले हैं। बताया जा रहा है कि दोनों इस साल के अंत तक शादी का एक और समारोह पेरिस में रखेंगे।

बता दें हाल में प्रियंका कुछ समय के लिए भारत आई थी। इस दौरान उन्होंने अपने परिवार के साथ समय बिताया। उन्होंने कई तस्वीरें शेयर की। वहीं वह अपनी मां के नए क्लीनिक के ओपनिंग में भी मौजूद रहीं। इस मौके पर वह बेहद खुश नजर आ रही थीं।