26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रियंका के जेठ ने शादी से एक दिन पहले सोफी टर्नर से तोड़ दिया था रिश्ता, एक्ट्रेस की दिमागी हालत हो गई थी खराब…

जो जोनस और सोफी टर्नर को लेकर एक खुलासा हुआ है।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Riya Jain

May 21, 2019

प्रियंका के जेठ ने शादी से एक दिन पहले सोफी टर्नर से तोड़ दिया था रिश्ता, एक्ट्रेस की दीमागी हालत हो गई थी खराब...

प्रियंका के जेठ ने शादी से एक दिन पहले सोफी टर्नर से तोड़ दिया था रिश्ता, एक्ट्रेस की दीमागी हालत हो गई थी खराब...

बॅालीवुड और हॅालीवुड की मशहूर स्टार Priyanka chopra के ससुराल में इन दिनों बहुत कुछ चल रहा है। प्रियंका और उनके पति Nick Jonas को लेकर लगभग हर दिन एक नई खबर सामने आती रहती है। इसी के साथ इन दिनों निक के भाई जो जोनस और उनकी पत्नी या ( गेम ऑफ थ्रोन्स) एक्ट्रेस सोफी टर्नर को लेकर भी इन दिनों काफी खबरे हैं।

इसी बीच एक बड़ी खबर का खुलासा हुआ है। हाल में सोफी ने एक इंटरव्यू के दौरान एक सीक्रेट रिवील किया। सोफी ने बताया की वह शादी से एक दिन पहले ब्रेकअप करने वाले थे।

एक्ट्रेस ने कहा, 'वो दिन मेरी जिंदगी का सबसे बुरा दिन था। एक सेकेंड के लिए तो मेरे हाथ पैर ठंडे हो गए थे। लेकिन 24 घंटे बाद हम दोनों शांत हो गए।'

बता दें सोफी, जो, निक और प्रियंका शादी से एक दिन पहले बिल्बर्ड म्यूजिक अवॅार्ड्स का हिस्सा बने थे। सोफा ने बताया, 'मैं उस फेज से गुजर रही थी जब मेरी दिमागी हालत ठीक नहीं थी। तब मुझे जो ने कहा था की वो ऐसे किसी भी शख्स के साथ नहीं रह सकता जो खुद से प्यार ही न करता हो। मैं तुम्हें अपने आप से ज्यादा मुझसे प्यार करता नहीं देख सकता। ये सब बोलकर उसने मुझे बचा लिया था। '