30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सनी लियोनी ने किया एडल्ट इंडस्ट्री के सीक्रेट का खुलासा, जिसकी वजह से वो उस शोषण से बच गईं, जिसे मिया खलीफा ने बहुत झेला

Sunny Leone responds to Mia Khalifa: सनी लियोनी का कहना है कि शायद मिया को अपनी लापरवाही की वजह से परेशानी उठानी पड़ी।

2 min read
Google source verification
sunny Leone Mia Khalifa

सनी लियोनी और मिया खलीफा दोनों ही काफी समय पहले एडल्ट इंडस्ट्री छोड़ चुकी हैं।

Sunny Leone responds to Mia Khalifa: एडल्ट फिल्म इंडस्ट्री की 2 पूर्व एक्टर्स ने अपने अनुभवों पर बात की है। सनी लियोनी ने कहा है कि उनका एडल्ट इंडस्ट्री का कोई खराब अनुभव नहीं है। मिया ने इसे शोषण करने वाली इंडस्ट्री कहा है। मिया के एडल्ट इंडस्ट्री पर आए बयान के बाद सनी ने प्रतिक्रिया भी दी है और बताया है कि क्यों उनको ये खराब अनुभव मिले हैं।

सनी ने मिया के लिए कहा- इसमें आपकी भी कमी
मिया खलीफा ने एडल्ट फिल्म इंडस्ट्री में सिर्फ 3 महीने काम किया था। 2015 में उन्होंने इस पेशे को छोड़ने का ऐलान कर दिया था। मिया ने हाल ही में एक बातचीत में कहा कि उन्होंने जो काम किया, उसके लिए सिर्फ 8.75 लाख रुपए मिले। दूसरी ओर उनके निर्माता आज तक उनके वीडियो बेचकर खूब पैसा कमा रहे हैं। मिया ने कहा कि उनके अनुभव के हिसाब से एडल्ट इंडसल्ट्री सिर्फ और सिर्फ शोषण का अड्डा है।

सनी लियोनी ने भी एक इंटरव्यू में एडल्ट इंडस्ट्री के अपने अनुभवों पर बात की है। सनी से इस दौरान जब सवाल हुआ कि क्या मिया की तरह उनको भी इंडस्ट्री में मिया की तरह परेशानी का सामना करना पड़ा। सनी ने इसका जवाब देते हुए कहा, "बिलकुल नहीं। मैंने एडल्ट इंडस्ट्री के बेहतरीन लोगों के साथ काम किया। मेरे कोई डरावना अनुभव नहीं हैं। मैंने जो कुछ भी किया, वो पूरी तरह कॉन्ट्रैक्ट का हिस्सा था। मुझे हमेशा पता था कि क्या करना है। हर इंडस्ट्री के कई पहलू होते हैं। हर किसी के अनुभव अलग-अलग होते हैं, मेरा बिल्कुल अलग था।


सनी ने मिया खलीफा के कमेंट पर आगे कहा, "मुझे लगता है कि अगर आपने अपना कॉन्ट्रैक्ट पढ़ा होता, तो आपका शोषण नहीं होता। कॉन्ट्रैक्ट में अलग-अलग चीजें होती हैं और आपको इसे पढ़ना ही चाहिए। मैंने जो भी काम साइन किया, उसमें कॉन्ट्रैक्ट के हर एक क्लॉज को मैंने पढ़ा। लगता है इसीलिए मुझे कोई खराब स्थिति का सामना नहीं करना पड़ा।"

यह भी पढ़ें: 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' ने रिलीज से पहले ही मचाया धमाल, शाहरुख की जवान के पहुंची करीब