23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तो इसलिए प्रियंका चोपड़ा ने शादी के बाद बदला अपना नाम, बताई वजह

हाल ही में चैट शो में प्रियंका ने अपने नाम के साथ जोनस जोड़ने की वजह भी बताई।

2 min read
Google source verification
Priyanka and nick

Priyanka and nick

पिछले साल दिसंबर में अमरीकन सिंगर निक जोनस से शादी करने वाली देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा ने अपने नाम के साथ जोनस जोड़ लिया है। अब उनका पूरा नाम प्रियंका चोपड़ा जोनस हो गया है। हाल ही में चैट शो में प्रियंका ने अपने नाम के साथ जोनस जोड़ने की वजह भी बताई।

इसलिए जोड़ा नाम:
प्रियंका ने बताया,'मैं हमेशा से उनका नाम अपने नाम के साथ जोड़ना चाहती थी क्योंकि मुझे ऐसा लगता था कि हम एक ही परिवार का हिस्सा बनने जा रहे हैं। मैं इस मामले में थोड़ी ट्रेडिशनल हूं, लेकिन मैंने अपनी पहचान बरकरार रखी है। मैं जो थी वह उसी में शामिल हो गए हैं।'

जोधपुर में की थी शादी:
बता दें कि प्रियंका ने पिछले वर्ष दिसंबर में अमरीकन सिंगर निक जोनस से शादी की। इस कपल ने जोधपुर के उम्मेद भवन पैलेस में सात फेरे लिए। बता दें कि इनकी शादी रॉयल तरीके से हुई। इनकी शादी काफी सुर्खियों में रही। इनकी शादी की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई।

विदेश में करना चाहती थीं शादी:
उन्होंने कहा कि वह हमेशा से एक प्राइवेट आइलैंड पर आलीशान शादी करना चाहती थीं लेकिन भारत में शादी करने का विचार निक का था। साथ ही उन्होंने बताया कि वह शादी के लिए मालदीव और मॉरीशस जैसे विकल्पों पर विचार कर रही थीं।