scriptखौफ में हॅालीवुड इंडस्ट्री, अगर ये फिल्म रिलीज हुई तो सामने आ जाएगा विदेशी सिनेमाजगत का काला सच | the assistant controversial movie trailer based on metoo campaign | Patrika News
हॉलीवुड

खौफ में हॅालीवुड इंडस्ट्री, अगर ये फिल्म रिलीज हुई तो सामने आ जाएगा विदेशी सिनेमाजगत का काला सच

इस फिल्म की कहानी हॉलीवुड से जुड़ी महिला कलाकारों के यौन शोषण पर बनी है।

मुंबईJan 22, 2020 / 12:14 pm

Riya Jain

खौफ में हॅालीवुड इंडस्ट्री, अगर ये फिल्म रिलीज हुई तो सामने आ जाएगा विदेशी सिनेमाजगत का काला सच

खौफ में हॅालीवुड इंडस्ट्री, अगर ये फिल्म रिलीज हुई तो सामने आ जाएगा विदेशी सिनेमाजगत का काला सच

मीटू कैंपेन ( metoo campaign ) पर आधारित हॅालीवुड फिल्म ‘द असिस्‍टेंट’ ( the assistant ) इन दिनों सुर्खियों में है। यह 31 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इस फिल्म की कहानी हॉलीवुड से जुड़ी महिला कलाकारों के यौन शोषण पर बनी है।

खौफ में हॅालीवुड इंडस्ट्री, अगर ये फिल्म रिलीज हुई तो सामने आ जाएगा विदेशी सिनेमाजगत का काला सच

फिल्म में दिखाया गया कि किस तरह यौन शोषण की जानकारी के बावजूद इंडस्ट्री, पीड़िताओं के साथ खड़ी नहीं होती है। फिल्‍म भी उस वक्‍त रिलीज हो रही है जब मीटू के बाद यौन शोषण के सबसे पहले आरोपी डायरेक्‍टर हार्वे विंस्टीन पर रेप ट्रायल चल रहा है।

खौफ में हॅालीवुड इंडस्ट्री, अगर ये फिल्म रिलीज हुई तो सामने आ जाएगा विदेशी सिनेमाजगत का काला सच

सभी जानते हैं कि निर्माता हार्वे वीन्सटीन पर कई अभिनेत्रियों ने यौन उत्‍पीड़न का आरोप लगाया था जिसके बाद 2017 में मीटू मूवमेंट की शुरुआत हुई। अब कहा जा रहा है कि ‘द असिस्‍टेंट’ की रिलीज के कारण कई हाई प्रोफाइल सिलेब्‍स प्रेशर महसूस कर रहे हैं।

खौफ में हॅालीवुड इंडस्ट्री, अगर ये फिल्म रिलीज हुई तो सामने आ जाएगा विदेशी सिनेमाजगत का काला सच

इस फिल्म का निर्देशन और स्क्रीनप्ले किटी ग्रीन ने किया है। इसमें जूलियाना केनफिल्ड, मेकफेड्येन जैसे नामचीन कलाकार लीड किरदार में हैं।

Home / Entertainment / Hollywood News / खौफ में हॅालीवुड इंडस्ट्री, अगर ये फिल्म रिलीज हुई तो सामने आ जाएगा विदेशी सिनेमाजगत का काला सच

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो