29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Tom Cruise की ’मिशन इम्पॉसिबल 7’ रिलीज से पहले बिके इतने हजार टिकट्स, क्यों चर्चा में शाहरुख की ’जवान’?

Tom Cruise film Mission Impossible 7: हॉलीवुड के डैशिंग हीरो टॉम क्रूज की फिल्म ’मिशन इम्पॉसिबल 7’ रिलीज होने वाली है। फिल्म की एडवांस बुकिंग को लेकर क्रेज नजर आ रहा है। साथ ही फिल्म से शाहरुख खान की ’जवान’ का भी एक खास कनेक्शन बताया जा रहा है।

2 min read
Google source verification
Tom Cruise film Mission Impossible 7 sold 25,000 tickets ahead release

टॉम क्रूज और शाहरुख खान

Tom Cruise film Mission Impossible 7: हॉलीवुड के डैशिंग हीरो ‘टॉम क्रूज’ की फिल्म ’मिशन इम्पॉसिबल 7’ रिलीज होने वाली है। फिल्म की एडवांस बुकिंग को लेकर क्रेज नजर आ रहा है। मनोरंजन की दुनिया में टॉम क्रूज की अलग फैन फॉलोइंग है। हॉलीवुड से लेकर बॉलीवुड तक के एक्टर ‘टॉम क्रूज’ के फैन हैं। साथ ही फिल्म से शाहरुख खान की ’जवान’ का भी एक खास कनेक्शन बताया जा रहा है।

उनकी फिल्मों का दर्शक बेसब्री से इंतजार करते हैं। लंबे समय से ’एमआई 7’ को लेकर चर्चा बनी हुई है और अब फाइनली यह 12 जुलाई को रिलीज हो रही है। दो भागों में बन रही यह मूवी ’एमआई’ सीरीज की ही फिल्म है। फिल्म को लेकर ना सिर्फ विदेश में बल्कि भारत में भी काफी क्रेज देखने को मिल रहा है।

फिल्म की एडवांडस बुकिंग शुरू हो चुकी है
इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि भारत के मेट्रो सिटीज में फिल्म की एडवांडस बुकिंग शुरू हो चुकी है। खबरों की मानें तो पीवीआर आईनॉक्स के 25000 टिकट बुक हो चुके हैं। फिल्म के ओपनिंग डे के लिए 12000 टिकट्स बिक चुके हैं। ऐसे में वीकेंड पर भारत में फिल्म का कलेक्शन बेहतर रह सकता है।

टॉम क्रूज और ’एमआई’ सीरीज को लोग बहुत पसंद करते हैं
’एमआई 7’ वर्किंग डे पर यानी बुधवार को रिलीज हो रही है लेकिन फिर भी इसे लेकर दर्शकों के बीच क्रेज नजर आ रहा है। मिशन इम्पॉसिबलः फॉलआउट’ 2018 में रिलीज हुई थी और उसी का अगला भाग ’एमआई 7’ है। टॉम क्रूज और ’एमआई’ सीरीज को लोग बहुत पसंद करते हैं।

यह भी पढ़ें: पाकिस्तानी एक्ट्रेस महनूर बलोच ने किंग खान को लेकर दिया बड़ा बयान, बोलीं- 'शाहरुख खान को नहीं आती है एक्टिंग'

61 साल के एक्टर ने बीते दिनों सोशल मीडिया पर फिल्म के स्टंट से जुड़े वीडियो भी शेयर किए थे। ’मिशन इम्पॉसिबल’ की खासियत यह है कि फिल्म के सभी स्टंट्स खुद टॉम क्रूज ने ही किए हैं। बताया जा रहा है कि शाहरुख की इस साल की दूसरी बड़ी फिल्म ’जवान’ का ट्रेलर ’मिशन इम्पॉसिबल 7’ के साथ रिलीज हो सकता है। यह फिल्म सितम्बर में रिलीज होगी।