10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Tony Roberts Death: कैंसर ने ली एक और फेमस एक्टर की जान, शोक में डूबे फैंस, फ्रेंड्स और फैमिली 

Tony Roberts Death: कैंसर ने एक और हॉलीवुड एक्टर की जान ले ली है। इस वजह से वहां की इंडस्ट्री में शोक की लहर है। फ्रेंड्स और फैमिली सभी उनके निधन पर उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं। 

2 min read
Google source verification
Tony Roberts Death Annie Hall Actor Dies at 85 due to lung cancer

Tony Roberts Death: कैंसर बहुत ही घातक बीमारी है। इसके चलते सैंकड़ों लोग हर दिन जान दे देते हैं। इस बार इसका शिकार हुए एक मशहूर हॉलीवुड एक्टर। वो लंग यानी फेफड़ों के कैंसर से जूझ रहे थे।

इनका नाम है टोनी रॉबर्ट्स, उन्होंने 85 साल की उम्र में अंतिम सांस ली। वो अपनी फिल्मों, टीवी सीरियल और थिएटर में किए गए काम के लिए हमेशा याद रखे जाएंगे।

यह भी पढ़ें: फेमस साउथ इंडियन एक्टर की मौत, आया था हार्ट अटैक, शोक में डूबे फैंस

लंग कैंसर ने ली जान 

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक,  एक्टर टोनी रॉबर्ट्स लंबे अरसे से लंग कैंसर से लड़ रहे थे। इसका इलाज भी चल रहा था। कल इस बीमारी ने टोनी रॉबर्ट्स की जान ले ली।  उनकी मौत से उनके फैंस, फ्रेंड्स और फैमिली गहरे दुख और सदमे में हैं। 

टोनी रॉबर्ट्स का परिवार

वो अपने पीछे बेटी निकोल बर्ले को छोड़ गए हैं। उन्होंने ही टोनी के निधन की पुष्टि की और उनके लिए भावुक श्रद्धांजलि अर्पित की। सोशल मीडिया पर भी लोग उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं। टोनी को वुडी एलन की फिल्मों से पहचान मिली थी, जिसके लिए आज भी उन्हें याद किया जाता है।

टोनी रॉबर्ट्स की फिल्में

फिल्मों की बात करें तो टोनी रॉबर्ट्स ने एनी हॉल, हैना एंड हर सिस्टर्स, स्टारडस्ट मेमोरीज और रेडियो डेज जैसी फिल्मों में काम किया। वो एक नामी थिएटर आर्टिस्ट भी थे। ब्रॉडवे स्टेज पर उनका नाम बहुत ही सम्मान से लिया जाता रहा। वो म्यूजिकल शो में शानदार अभिनय करते थे।

टोनी रॉबर्ट्स के टीवी सीरियल

टोनी ने हाउ नाउ, डॉव जोन्स और शुगर जैसी म्यूजिकल रीमेक्स में कमाल का अभिनय किया था। उन्हें आखिरी बार 2017 की टीवी सीरीज डर्टी डांसिंग में देखा गया था। 2010 में वो लॉ एंड ऑर्डर में एक सीनेटर की भूमिका में दिखाई दिए थे।