30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सर्जरी से इन एक्ट्रेस के चेहरे का हुआ ऐसा बुरा हाल, तस्वीरें देख बड़े-बड़े बहादुरों का निकल जाता…!

प्लास्टिक सर्जरी ने बिगाड़ा ब्यूटी क्वीन्स का चेहरा, हुआ ऐसा हाल, तस्वीरें देख दिल दहल जाएगा...

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Bhup Singh

May 26, 2019

Hollywood Actress

Hollywood Actress

मनोरंजन इंडस्ट्री में एक्ट्रेसेस पर एक-दूसरे से अधिक खूबसूरत दिखने का दबाव बना रहता है। इसी के चलते वे कई बार ऐसे कदम उठा लेती हैं कि जो उनकी पूरी जिंदगी को बदलकर रख देता। एक्ट्रेसेस खूबसूरत दिखने के लिए अक्सर सर्जरी का सहारा लेती हैं, लेकिन कई बार सर्जरी से उनका चेहरा बिगड़ जाता है और जान पर आन बनती हैं। आइए जानते हैं ऐसी कुछ अभिनेत्रियों के बारे में जिन्होंने खूबसूरत दिखने के चक्कर में ओर ज्यादा बदसूरत हो गईं...

फरहान अब्राहम
रियलिटी शोज में नजर आ चुकीं म्यूजिशियन फराह अब्राहम ने कुछ साल पहले खूबसूरत दिखने के चक्कर में नाक और होठ की सर्जरी करवाई थी। जिसे देख डॉक्टर्स ने आगे की सर्जरी करवाने से मना कर दिया। डॉक्टर्स की बात को नजरअंदाज करके फराह ने दूसरी और तीसरी सर्जरी भी करवा डाली। लेकिन उनका चेहरा इतना बिगड़ गया है कि अगर अंधेरे में उन्हें कोई देख ले तो सच में डर जाए।

डोनाटेला वर्सेस
इटली की मशहूर डिजाइनर डोनाटोला वर्सेस भी अपने चेहरे की प्लास्टिक सर्जरी करवाकर खूब चर्चित हुईं। वह अपने चेहरे की कई बार सर्जरी करवा चुकी हैं। हालांकि, कुछ लोगों का कहना है कि उनके भाई ने एक परफ्यूम लॉन्च किया था जिसका इस्तेमाल करने के बाद उनका ऐसा हाल हो गया।

जोसलीन वाइल्डस्टिन
अमरीकन सोशलाइट जोसलीन वाइल्डस्टिन ने प्लास्टिक सर्जरी करवाकर अपना चेहरा बिल्ली जैसा करवा लिया था। दरअसल, जोसलीन को बिल्लियों से खासा लगाव था और वो कैट वुमन बनना चाहती थीं इसलिए उन्होंने अपने खूबसूरत चेहरे की 11 दफा सर्जरी कराई। जोसलीन के चेहरे पर सर्जरियों का इस कदर असर पड़ा कि उनका चेहरा डरावना दिखने लगा।

लिल किम
हॉलीवुड एक्ट्रेस, रैपर और मॉडल लिल किम ने अपने फेस और होंठ की सर्जरी कई बार करवाई, जिसकी वजह से उनका चेहरा बिगड़ गया है। यानी का उनका चेहरा इतना डरावना हो गया है कि कोई देखकर डर जाए।