
Trevor Noah
एक विदेशी कॉमेडियन को भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव का मजाक बनना भारी पड़ गया। एक बॉलीवुड अभिनेत्री ने उनकी जमकर क्लास ले ली। इसके बाद कॉमेडियन को माफी मांगनी पड़ी। हम बात कर रहे हैं साउथ अफ्रीका के कॉमेडियन और होस्ट ट्रेवर नोह की। ट्रेवर ने अपने शो पर भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव को लेकर मजाक उड़ाया था।
ट्रेवर ने शो पर कहा था, 'मैं आशा करता हूं कि भारत और पाकिस्तान के बीच जंग न हो, अगर यह होती है तो यह बहुत ही मेजदार जंग होगी' इसके अलावा उन्होंने सैनिकों का भी मजाक उड़ाया। ट्रेवर के ऐसा करने पर यूजर्स इसकी आलोचना करने लगे। वहीं बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने भी कॉमेडियन को खरी-खोटी सुनाई। इसके बाद ट्रेवर ने ट्विटर माफी मांग ली।
माफी मांगते हुए उन्होंने लिखा, मेरा इरादा किसी की भावनाओं को आहत करने का नहीं था मैं तो बस दुनिया से दर्द कम करने के लिए जोक्स का इस्तेमाल करता हूं। साथ ही उन्होंने लिखा,'वास्तव में अगर आपने मेरा स्टैंड अप देखा होगा तो आपने पाया होगा कि मैंने मेरी मां को सिर पर गोली लगने के बाद भी मजाक बनाया था। बतौर कॉमेडियन मैं दुनिया में दर्द और परेशानी को कम करने के लिए कॉमेडी का इस्तेमाल करता हूं। अगर मैंने किसी का दिल दुखाया है तो इसके लिए मैं माफी मांगना चाहता हूं।
बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने ट्रेवर की क्लास लगाते हुए कहा था, 'जंग कभी भी फनी नहीं हो सकती है और न ही एंटरटेनिंग। आपकी इस बात से भारत और पाकिस्तान के बारे में आपकी स्टीरियोटाइप की सोच का पता चलता है। मैं आपके इस शो से निराश हुई हूं।'
Published on:
04 Mar 2019 01:10 pm
बड़ी खबरें
View Allहॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
