
Tom cruise
हॉलीवुड सुपरस्टार टॉम क्रूज के एक्शन की पूरी दुनिया दीवानी है। उनकी फिल्म 'मिशन इंपॉसिबल' काफी लोकप्रिय रही है। हॉलीवुड में ही नहीं बल्कि भारत में भी उनके लाखों फैंस हैं। टॉम क्रूज रॉयल लाइफ जीते हैं। उन्होंने तीन शादियां की हैं इसके बावजूद वह सिंगल हैं। आज हम आपको उनके बारे में कुछ ऐसी बातें बताने जा रहे हैं जो बहुत कम लोग जानते हैं।
घर चलाने के लिए की माली की नौकरी:
रिपोर्ट्स के अनुसार टॉम क्रूज का बचपन काफी तकलीफों में बीता। उनके परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी। उनकेे पिता उनसे मारपीट करते थे। जब टॉम 11 साल के थे तो उनके माता-पिता अलग हो गए थे। ऐसे में घर चलाने के लिए उन्हें माली की नौकरी भी करनी पड़ी। बताया जाता है कि 14 वर्षों के दौरान उन्होंने 15 स्कूल बदले थे।
तीन शादियों के बाद भी सिंगल:
बता दें कि टॉम क्रूज ने तीन शादियां की हैं। इसके बावजूद वह सिंगल हैं। उनकी पहली शादी मिमी रोजर्स से 9 मई 1987 को हुई। दो साल बाद ही 4 फरवरी 1990 को इनका तलाक हो गया। इनकी दूसरी शादी निकोल किडमैन से हुई। निकोल और टॉम क्रूज ने 24 दिसंबर 1990 को शादी की। निकोल और टॉम क्रूज के दो बच्चे भी हैं। इन्होंने इसाबेला जेन और कॉन्नोर एंटोनी को को गोद लिया।
फरवरी 2001 में जब निकोल किडमैन तीन माह की गर्भवती थीं, तो वे अलग हो गए। टॉम क्रूज ने तीसरी शादी केटी होम्स से की। इन्होंने 8 नवम्बर 2006 को इटली में शादी की। 6 साल बाद 2012 में टॉम और केटी भी अलग हो गए। केटी होम्स और टॉम क्रूज़ की एक बच्ची है उनका नाम सूरी क्रूज है। ऐसे में टॉम क्रूज तीन शादियों और तीन बच्चों के बाद भी सिंगल हैं।
Published on:
24 Dec 2018 07:37 pm
बड़ी खबरें
View Allहॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
