
vijay verma
'गली बॉय' अभिनेता विजय वर्मा, मीरा नायर की 'ए सूटेबल बॉय' में काम करने के लिए तैयार हैं और इसी के साथ यह उनका पहला इंटरनेशनल प्रोजेक्ट होगा। मीरा नायर की यह सीरीज विक्रम सेठ के बहुचर्चित उपन्यास का रूपांतरण होगा और इसके नाम में भी कोई परिवर्तन नहीं किया जाएगा। फिल्म में विजय, रशीद के किरदार को निभाते नजर आएंगे जो ब्रह्मपुर विश्वविद्यालय में पढऩे के साथ ही साथ अरबी भाषा का शिक्षक भी है।
'एक सूटेबल बॉय' की कहानी आजादी के बाद के समय में चार परिवारों के इर्द-गिर्द घूमती है। विजय ने एक बयान में कहा, 'मीरा नायर के इस प्रोजेक्ट का हिस्सा बनकर मैं काफी उत्साहित हूं। मैं उनके काम का बहुत बड़ा प्रशंसक रहा हूं और इस पर काम करने का अब और इंतजार नहीं हो रहा है।' इसकी शूटिंग इस साल सितंबर से शुरू होगी।
अभिनेता विजय वर्मा ऋतिक रोशन की फिल्म 'सुपर 30' में भी अतिथि भूमिका में नजर आएंगे। 'सुपर 30' गणितज्ञ आनंद कुमार के जीवन और उनके शैक्षिक कार्यक्रम सुपर 30 पर आधारित है। फिल्म में विजय की मिका के बारे में जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन विजय ने कहा है कि वह फिल्म की रिलीज को लेकर काफी उत्सुक हैं। अभिनेता ने एक बयान में कहा था, 'मैं अपनी भूमिका के बारे में ज्यादा कुछ नहीं कह सकता, मैं जो बता सकता हूं वह यह है कि जब मैंने 'सुपर 30' की कहानी और आनंद सर के बारे में सुना तब से ही मैं फिल्म का हिस्सा बनना चाहता था।'
Published on:
13 Jun 2019 01:48 pm
बड़ी खबरें
View Allहॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
