21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जब खतरों के खिलाड़ी बन Man vs Wild में पहुंचे प्रियंका के पति निक, हो गई ऐसी हालत, कांप जाएंगे आप भी

फेमस शो 'Man vs Wild' इन दिनों सुर्खियों में बने हुए हैं।

2 min read
Google source verification
nick jonas

nick jonas

डिस्कवरी चैनल का फेमस शो 'Man vs Wild' इन दिनों सुर्खियों में बने हुए हैं। बता दें कि पीएम मोदी PM Modi in man vs wild भी नजर आने वाले हैं। ऐसे में यह शो इस समय सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है। यह एपिसोड 12 अगस्त रात 9 बजे प्रसारित किया जाएगा। बता दें कि इस शो पर कई फेमस सेलिब्रिटिज आ चुके हैं। हॉलीवुड सिंगर और प्रियंका चोपड़ा Priyanka Chopra के पति निक जोनस Nick Jonas भी इस शो में नजर आ चुके हैं। शो के होस्ट बेयर ग्रिल्स Bear Grylls के साथ निक भी जंगल घूम चुके हैं।

बता दें कि बेयर ग्रिल्स काफी अजीबोगरीब काम करते दिखाई देते हैं जो आम इंसान के लिए बेहद ही हैरानी भरे होते हैं। निक जोनस उनके साथ घने जंगल की सैर कर चुके हैं और कई खतरनाक काम भी कर चुके हैं। यूट्यूब पर भी 'Man vs Wild' से निक जोनस और बियर ग्रिल्स के सफर के कई वीडियो मौजूद हैं।

एक वीडियो में निक और बेयर ग्रिल्स सारे कपड़े उतार कर बर्फीली जगह पर दिख रहे हैं। वे दोनों वीडियो में बर्फ के पानी में बिना कपड़ों के स्वीमिंग करते दिख रहे हैं। इसके अलावा भी निक ने वहां कई ऐसे कारनामे किए।