23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

World Highest Paid Actor: ये है दुनिया का सबसे ज्यादा कमाई करने वाला एक्टर, करोड़ों में नही अरबों में है इनका नाम

साल 2020 में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले एक्टर में ड्वेन का नाम दर्ज जिनकी एक साल की कमाई 87.5 मिलियन डॉलर है।

2 min read
Google source verification
World Highest Paid Actor

World Highest Paid Actor

नई दिल्ली। बॉलीवुड की फिल्म इंडस्ट्री में हर स्टार अपने अभिनय के साथ साथ नाम शोहरत और पैसा के लिए भी जाना जाता है इनमें से कुछ स्टार्स तो ऐसे भी हैं जो इस इंडस्ट्री में आकर करोड़ो की कमाई करके एक अलग पहचान बना लेते है।और इस पहचान को बनाने के लिए फिल्म को सफल होना भी जरूरी है। हर साल बनने बाली फिल्म में कुछ फिल्में ऐसी होती है जो सुपरहिट होने के चलते कमाई के मामले में कई सौ करोड़ का आकंडा पार कर जाती हैं। ऐसे में एक्टर (World Highest Paid Actor) की कमाई भी इसी तरह के आकंड़े पार कर जाती है। आज हम आपको ऐसे एक्टर के बारे बता रहे है कि जिसने दुनिया में सबसे ज्यादा कमाई की है? आइए जानते इस बारे में...

दरअसल, साल 2020 में जारी की गई लिस्ट के अनुसार फिल्म में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले एक्टर का नाम सामने आया है, और वो है अमेरिकी हॉलीवुड एक्टर ड्वेन जॉनसन (Dwayne Johnson Income) का, जिन्होनें एक साल में सबसे ज्यादा कमाई करके अपना नाम सबसे ज्यादा अमीर एक्टर की लिस्ट में दर्ज करा लिया है। फोर्ब्स ने साल 2020 की एक सूची जारी की है, जिसमें उसमें ड्वेन जॉनसन (World Highest Paid Actor Dwayen Johnson) का नाम नंबर वन पर काबिज़ हैं। उनकी एक साल की कमाई 87.5 मिलियन डॉलर है यानी भारतीय रुपये के हिसाब से 650 करोड़ रुपये होती है। वहीं, इसके पहले साल 2019 में जो लिस्ट जारी की गई थी उसमें ऋतिक रोशन का नाम शमिल था जिनकी सबसे अधिक कमाई करने वाली स्टारर फ़िल्म वॉर थी जिसने 475 करोड़ का कलेक्शन किया था।

ड्वेन जॉनसन (Dwayne Johnson Income) का नाम दूसरी बार इस लिस्ट में शामिल हुआ है। इससे पहले साल 2019 में ड्वेन (World Highest Paid Actor The Rock) इस लिस्ट में नंबर वन रह चुके हैं। अगर इस साल की कमाई की जरिए के बात करें, तो सबसे अधिक पैसा नेटफ्लिक्स(Netflix) ने दिया है। वहीं, यदि भारतीय एक्टर्स की बात करें, तो इस लिस्ट में सिर्फ अक्षय कुमार ही शामिल हैं। जिनकी इनकम करीब 300 करोड़ रुपये है। वह इस लिस्ट में 6वें नंबर पर मौजूद हैं।