12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Zombie Movies: टॉप 5 जॉम्बीज फिल्में, जिन्हें देख लिया तो उड़ जाएगी रातों की नींद, क्या आप जानते हैं नाम?

Zombie Movies: जॉम्बी वायरस को लेकर हॉलीवुड और दुनिया की दूसरी इंडस्ट्रीज में खूब फिल्में और वेब सीरीज बनी हैं। भारत में इसकी कोशिश गो गोवा गोन और राइज ऑफ जॉम्बी जैसी फिल्मों के साथ की गयी थी।  

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Jun 20, 2023

zombi.jpg

टॉप 5 जॉम्बीज फिल्में

Zombie Movies: आज कल वीकएंड पर हॉलीवुड मूवीज के दीवाने ओटीटी पर अपनी वॉच लिस्ट तैयार करने लगते हैं। बहुत से लोग इस कंफ्यूजन में रहते हैं कि क्या देखें और क्या नहीं। एक्शन, कॉमेडी, हॉरर, रोमांस और सस्पेंस हर तरह का कंटेट आपको ओटीटी पर आसानी से मिल जाएगा। अगर कुछ अलग देखना चाहते हैं तो अब हॉरर के साथ ही एक और जॉनर तेजी से लोगों के बीच लोकप्रिय हो रहा है। हॉरर कंटेंट पसंद करने वालों के लिए जॉम्बी मूवीस और सीरीज भी एक अच्छा ऑप्शन साबित हो रहीं हैं।

All of Us Are Dead
'ऑल ऑफ ***** आर डेड' एक शानदार कोरियन वेब सीरीज है। इस कहानी एक स्कूल से शुरू होती है और इसी के आस-पास घूमती है। सीरीज में एक वायरस स्कूल में फैल जाता है और सभी जॉम्बी बनने लगते हैं। इस सीरीज कहानी बांकी जॉम्बी सीरीज से बिल्कुल अलग है। इस सीरीज में इमोशन्स के साथ एक्शन में है। जो इसको दिलचस्प होने के साथ ही रोमांचित भी बनाता है। कुछ सीन्स बेहद डरावने भी हैं, जो आपको डरा सकते हैं।

The Walking Dead
ये एक जॉम्बीज बेस्ड हॉरर ड्रामा सीरीज है। इसकी कहानी एक ऐसे शख्स के आस-पास घूमती है, जो सुबह उठते हुए खुद को एक ऐसी दुनिया में पाता है, जो जॉम्बी से भरी हुई होती है। यहां जिंदा लाशों की भीड़ में अपने परिवार के खोज करता नजर आता है। परिवार को खोजने का सफर बहुत इंट्रेस्टिंग है।

Train to Busan
ट्रेन टू बुसान शानदार कोरियाई फिल्म है। इस फिल्म की कहानी सोक-वू के आसपास बुनी गई है, जो एक पिता है और अपनी बेटी को बुसान में उसकी मां से मिलने के लिए ले जा रहा है। इस सफर के दौरान शहर में सभी लोग जॉम्बी बनने लगते हैं। जिस ट्रेन में सोक-वू सफर करता है वहां सभी जॉम्बी बन जाते हैं। एक हाई स्पीड ट्रेन में वे कैसे जिंदा रहते हैं, यह देखना एक डिफरेंट एक्सपीरियंस है।

Kingdom
कोरियन वेब सीरीज किंगडम अब तक की बेहतरीन जॉम्बी वेब सीरीज में से एक है। सीरीज की कहानी आपको सोलहवीं सदी में ले जाएगी। सीरीज में दिखाया गया है कि उस दौर में एक क्राउन प्रिंस कैसे जॉम्बी से अपने देश और लोगों को बचाता है। यह कहानी भी बेहद इंट्रेस्टिंग है।

Resident Evil
रेजीडेंट ईविल शीर्षक से साइ फाइ फिल्मों की सीरीज आयी है। वहीं, इसी नाम से एक सीरीज भी आ चुकी है, जिसकी कहानी इन फिल्मों से ही निकली है। इसमें भी वायरस के आउटब्रेक से लोगों को जॉम्बी बनते हुआ दिखाया गया है। सरवाइव करने के लिए लोग क्या-क्या करते हैं, यह भी दिखाया गया है


ये सभी फिल्मे आप ओटीटी प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं। आज कल के दौर में जॉम्बीज की फिल्में
काफी ट्रेंड करर रही हैं और लोग देखना भी पसंद करते हैं। अगर आपको इस तरह की फिल्में देखने में इंट्रेस्ट है तोह आप ऊपर बताई गईं ये पांच फिल्मे जरूर देखें