12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गर्मियों के मौसम में राहत देगी ये ख़बर, भारी डिस्काउंट पर यहां मिल रहा AC और फ्रिज

आइए जानते हैं किन-किन प्रोडक्ट्स पर कितना छूट मिल रहा है।

2 min read
Google source verification
ac

गर्मियों के मौसम में राहत देगी ये ख़बर, भारी डिस्काउंट पर यहां मिल रहा AC और फ्रिज

नई दिल्ली: ई-कॉमर्स कंपनी अमेज़न ने 25 जून से लेकर 27 जून तक 'The Best of Summer Carnival’ के नाम से सेल शुरू किया है। इस सेल के दौरान ग्राहकों को इलेेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स पर भारी डिस्काउंट मिल रहा है। आइए जानते हैं किन-किन प्रोडक्ट्स पर कितना छूट मिल रहा है।

यह भी पढ़ें: यहां पर 3 हजार में खरीद सकते हैं लाखों के फ्रिज, इन्हें खरीदने के लिए रोज उमड़ती है भारी भीड़

1. ऐसी: मिताशी कंपनी का 1.5 टन का 2 स्टार स्प्लिट ऐसी को आप 34,990 रुपये की जगह मात्र 24,990 रुपये में खरीद सकते हैं। साथ ही गोदरेज कंपनी के 1 टन वाले 5 स्टार स्प्लिट ऐसी को आप 52,500 रुपये की जगह मात्र 34,990 रुपये में खरीद सकते हैं। इसके अलावा वोल्टास के 1.5 टन के 3 स्टार इनवर्टर स्प्लिट एसी को 55,990 रुपये की जगह 35,799 रुपये खर्च कर खरीदा जा सकता है।

यह भी पढ़ें: Panasonic के इस स्मार्टफोन में नहीं है सेल्फी कैमरा फिर भी कीमत है 1 लाख, जानें ऐसा क्या है ख़ास

2. वॉशिंग मशीन: बीपीएल (BPL) की 6.2 किलो की पूरी तरह से ऑटोमैटिक टॉप लोडिंग वॉशिंग मशीन को डिस्काउंट के बाद 10,990 रुपये में खरीदा जा सकता है, जबकि इसका ऑरिजनल प्राइस 14,990 रुपये है। यानी इस वॉशिंग मशीन पर 4,000 रुपये की छूट का फायदा उठाया जा सकता है। Bosch की 6.2 किलो की पूरी तरह से ऑटोमैटिक फ्रंट लोडिंग वॉशिंग मशीन की कीमत डिस्काउंट के बाद 26,190 रुपये तो Mitashi की वॉशिंग मशीन को डिस्काउंट के बाद 10,690 रुपये मेें खरीदा जा सकता है।

यह भी पढ़ें: इस जुगाड़ के जरिए सब कुछ जान लेगा Facebook , जानिए क्या बला है ये

3. फ्रिज: इस सेल के दौरान ग्राहक Haier HRF 618 का SS Frost-free Side-by-Side फ्रिज को 20 पर्सेंट की छूट पर खरीद सकते हैं। वहीं, LG का 260 L 3 Star Frost-Free Double-Door फ्रिज को 19 पर्सेंट के डिस्काउंट के बाद सिर्फ 22,690 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसके अलावा बीपीएल भी अपने फ्रिज पर डिस्काउंट दे रही है।