script

Motorola Smart TV: इन शानदार ऑफर्स के साथ 29 सितंबर को बिक्री के लिए होंगे उपलब्ध

locationनई दिल्लीPublished: Sep 19, 2019 05:53:28 pm

Submitted by:

Vishal Upadhayay

Flipkart पर होगी Motorola Smart TV की बिक्री
इन बैंक के कार्ड पर मिलेगा अतिरिक्त डिस्काउंट

mototv.png

नई दिल्ली: Motorola ने अपने पहले स्मार्ट टीवी रेंज को इसी हफ्ते भारत में लॉन्च किया है। कंपनी ने इस टीवी को छह स्क्रीन साइज में पेश किया है। इनमें 21, 43 Full HD, 43 Ultra HD, 50, 55 और 65 साइज के टीवी शामिल हैं। इनकी कीमत क्रमश: 13,999, 24,999, 29,999, 33,999, 39,999 और 64,999 रुपये है। इन टीवी को बिक्री के लिए पहली बार ऑनलाइन शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट ( Flipkart ) पर 29 सितंबर से उपलब्ध कराया जाएगा।

यह भी पढ़ें

Samsung Galaxy M30s भारत में 48MP रियर कैमरा और 6000mAh बैटरी के साथ हुआ लॉन्च, जानें अन्य फीचर्स

मोटोरोला स्मार्ट टीवी ऑफर्स

फ्लिपकार्ट पर 29 सितंबर को होने वाले सेल के दौरान ग्राहक कई सारे ऑफर्स का फायदा उठा सकते हैं। अगर आप खरीदारी के दौरान आईसीआईसीआई बैंक के क्रेडिट कार्ड से ईएमआई ट्रांजेक्शन करते हैं तो आपको 5% का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा। इसके अलावा एचडीएफसी बैंक के डेबिट कार्ड से भुगतान करने पर भी 5% का अतिरिक्त डिस्काउंट मिलेगा। साथ ही आप महज 199 रुपये में कंपल्टि मोबाइल प्रोटेक्शन और नो-कॉस्ट ईएमआई का फायदा उठा सकते हैं।

यह भी पढ़ें

OnePlus 7T को Amazon पर किया गया लिस्ट, यूजर्स को ऐसे मुफ्त में मिल रहा स्मार्टफोन

यह भी पढ़ें

Apple iPhone 11 सीरीज 20 सितंबर से प्री-ऑर्डर के लिए होगा उपलब्ध, Flipkart पर हुई लिस्टिंग

मोटोरोला स्मार्ट टीवी फीचर्स

यह स्मार्ट टीवी autotunex डिस्प्ले टेक्नोलॉजी के साथ आता है। इसके अलावा इसमें HDR10, Dolby Vision, MEME, Front Firing Speakers, DTS Surround Sound, BlazeX Performance, IPS LCD स्क्रीन दिया गया है। साउंड के लिए कंपनी ने amphi टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है, जो 30W फ्रंट फेसिंग डॉल्बी ऑडियो स्पीकर सपोर्ट के साथ आता है। इसमें ग्राफिक्स प्रोसेसिंग के लिए Mali 450 GPU दिया गया है। इन टीवी में 2.25 जीबी रैम और 16 जीबी स्टोरेज दी गई है।

ट्रेंडिंग वीडियो