1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रीमियम स्मार्टफोन सेगमेंट में धमाल मचाने के बाद अब अपना Smart TV लाने जा रहा OnePlus

पिछसे साल ही Pete Lau ने OnePlus Smart TV के बारे में बताया था रिपोर्ट की माने तो OnePlus अपने पहले Smart TV पर कर रहा काम OnePlus Smart TV प्रीमियम फ्लैगशिप टीवी होगा

2 min read
Google source verification
oneplus

प्रीमियम स्मार्टफोन सेगमेंट में धमाल मचाने के बाद अब अपना Smart TV लाने जा रहा OnePlus

नई दिल्ली: चाइना की प्रीमियम स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी OnePlus अब नए सेगमेंट में जल्द ही इंट्री करने के लिए पुरी तरह से तैयार है। कंपनी खुद का TV लाने जा रही है। रिपोर्ट की माने तो OnePlus रिमोट कंट्रोल ब्लूटूथ SIG मॉडल नंबर RC-001A तक पहुंच गई है, जो oneplus tv के लॉन्च पर संकेत देता है। पिछले साल सितंबर में OnePlus के फाउंडर और सीईओ Pete Lau ने जानकारी दी थी कि कंपनी स्मार्ट टीवी पेश करने की योजना बना रही है। उन्होंने घोषणा की थी कि OnePlus TV प्रीमियम फ्लैगशिप टीवी होगा। फिलहाल इस टीवी के फीचर्स और लॉन्चिंग तारीख की कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी गई है।

यह भी पढ़ें: Airtel यूजर्स फ्री में कर सकते हैं 1 साल का कोई भी कोर्स, ईडी टेक शॉ एकेडमी के साथ की साझेदारी

टीवी मार्केट में कंपनी की योजनाओं को लेकर Pete Lau ने कहा है कि आज केंद्र स्मार्टफोन है लेकिन कंपनी जल्द ही अपने नए सेग्मेंट में टीवी को भी जोड़ देगी। उन्होंने आगे जानकारी दी कि यह टीवी बिना किसी रुकावट के फोन से कम्यूनिकेट कर सकेगा। साथ ही कंपनी ने एक अभियान की भी शुरुआत की है जिसमें वह वनप्लस के फैंस से अपने पहले टीवी प्रोडक्ट का आधिकारिक नाम सुझाने के लिए भी कहा है। ये तो जाहिर है कि वनप्लस स्मार्ट टीवी आने के बाद शाओमी ( Xiaomi ) के Mi TV को कड़ी टक्कर मिल सकती है।

यह भी पढ़ें: वर्चुअल क्रेडिट कार्ड के तौर पर काम करते हैं ये App, अभी खरीदें और बाद में भुगतान करें

कंपनी ने इसी साल मई में अपने OnePlus 7 और Oneplus 7 Pro फ्लैगशिप स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च किया है। यह पहली बार था जब कंपनी ने एक साथ दो स्मार्टफोन पेश किया। ये दोनों ही स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर और 48 मेगापिक्सल रियर कैमरा के साथ आते हैं। इनमें OnePlus 7 की शुरुआती कीमत 32,999 रुपये और Oneplus 7 Pro की शुरुआती कीमत 48,999 रुपये है।