
अंकज्योतिष 04 जून 2019: आज का दिन इन अंकों के जातकों के लिए रहेगा सर्वोत्तम
अंक 01: परिवार के वरिष्ठ सदस्यों से बोलचाल में अभद्र भाषा का प्रयोग से बचकर रहना होगा। कर्ज का बोझ कम होने पर भी चिंता कम नहीं होगी। अकारण भय की स्थिति बनेगी। अनुकूलता के लिए दोपहर पश्चात उपहार ग्रहण करने से बचें।
अंक 02: समय की मांग को देखते हुए नई तकनीक व सोच को जीवन में उतारने में सफल रहेंगे। दूसरों के मामलों में अनावश्यक दखल देने के कारण खर्च भी बढ़ सकता है। अनुकूलता के लिए उधार लेने से बचकर रहें।
अंक 03: समय के अनुसार स्वयं की आदतों में परिवर्तन न कर पाने के कारण कार्यालय में अपमान की स्थिति बन सकती है। काम के बोझ के कारण सेहत में ऊंच-नीच बनी रह सकती है। अनुकूलता के लिए तुलसी दल का सेवन कर घर से निकलें।
अंक 04: मार्केटिंग के कार्य में तेजी लाने व अपने हित में व्यवसाय के लिए मेलजोल को और अधिक बढ़ाना होगा। महापुरूषों के संसर्ग भौतिक जीवन में उतारने के प्रयत्न करने होंगे। अनुकूलता के लिए पीपल के वृक्ष की 5 परिक्रमा लगाएं।
अंक 05: कार्यस्थल पर वरिष्ठों के ऊपर भरोसा कर छोड़े गए कार्य से परेशानी में आऐंगे। ऋतु परिवर्तन के कारण शरीर को बचाए रखने के लिए अतिरिक्त सावधानी बरतनी होगी। अनुकूलता के लिए हनुमान चालिसा का विधिवत पाठ करें।
अंक 06: कानूनी प्रक्रिया के एक जैसे चलने व लंबे समय से कोई निर्णय न होने से मन में खीज होने लगेगी। करीबी व्यक्ति में स्वयं का पैसा उलझने से परेशानी आ सकती है। अनुकूलता के लिए जरूरतमंद को वस्त्र दान में दें।
अंक 07: जमीनों के धंधे में भूतपूर्व निवेश में वर्तमान में अतिरिक्त पैसा लगने से मन में संशय की स्थिति बनेगी। आत्मविश्वास की कमी दो-तीन दिन के भीतर दूर हो जाएगी। अनुकूलता के लिए श्यामा गाय को मीठी रोटी खिलाएं।
अंक 08: लंबे समय से लंबित पड़े घरेलू कार्य फिर से शुरू हो सकते हैं। अतिआवश्यक होने पर ही रिश्तेदारी में सलाह दें। कामकाज को गति देने के लिए लघु यात्राएं करनी पड़ेगी। अनुकूलता के लिए पारिवारिक सदस्यों की सलाह को प्राथमिकता दें।
अंक 09: वैवाहिक जीवन में मधुरता लाने के लिए सामंजस्य बैठाने की कोशिश में सफल रहेंगे। सरकारी महकमे में लंबे समय से लंबित पड़े काम के सुलझने से मन प्रसन्न रहेगा। अनुकूलता के लिए जीव मात्र को परेशान करने से बचें।
Published on:
06 Dec 2019 06:30 am
बड़ी खबरें
View Allराशिफल
धर्म/ज्योतिष
ट्रेंडिंग
