25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Aaj Ka Ank Jyotish: मूलांक से जानिए शनिवार किन लोगों के लिए रहेगा शानदार

मूलांक से जानिए शनिवार किन लोगों के लिए रहेगा शानदार

2 min read
Google source verification
ank jyotish

अंकज्योतिष 04 जून 2019: आज का दिन इन अंकों के जातकों के लिए रहेगा सर्वोत्तम

अंक 01: अधिकारी वर्ग आपके काम के तरीके से प्रभावित होकर महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां आपको सौंप सकते हैं। अतिरिक्त कोशिश करने से करियर में पहले से बेहतर अवसर मिलेंगे। अनुकूलता के लिए मीठे का सेवन कर भोजन ग्रहण करें।


अंक 02: महत्वपूर्ण कार्य जिन्हें आपने कठिनाई के कारण लंबित छोड़ रखा था, समय से पूर्ण होने लगेंगे। जनता के मध्य प्रतिकुल छवि को सुधारने के लिए अतिरिक्त उपाय करने होंगे। अनुकूलता के लिए पक्षियों के दानापानी की व्यवस्था करें।


अंक 03: कार्यों के समय से पूरा न होने की वजह से भाग्य की प्रबलता पर आशंकित हो सकते हैं। आर्थिक मामलों में प्रगति के लिए दूसरों के बजाय खुद को प्रयत्न करना होगा। अनुकूलता के लिए प्रातःकाल कुछ देर ध्यान लगाएं।


अंक 04: कार्य क्षेत्र में आए अवरोधों से विचलित होने के बजाय धीरज रखते हुए निराकरण के उपाय करने होंगे। नई व्यवस्था में अपने कनिष्ठों से तालमेल बैठाने में कामयाब रहेंगे। अनुकूलता के लिए भौतिक जीवनशशैली से दूर रहने की कोशिश करें।


अंक 05: दोस्तों के मध्य साझे में चल रहे कामकाज आपके व्यवहार से प्रभावित होंगे व दोबारा समीक्षा की जरूरत पड़ेगी। स्वास्थ्य गड़बड़ रह सकता है। नौकरों के प्रति संदेह दूर होगा। अनुकूलता के लिए नीले रंग का उपयोग करने से बचें।


अंक 06: नई जगह काम करने में स्वयं को असहज महसूस करेंगे व अनुरूप ढलने में समय लग जाएगा। वाहन चलाने में गति नियंत्रित न होने से शारीरिक चोट लग सकती है। अनुकूलता के लिए चिटियों को पंजीरी बनाकर खिलाएं।


अंक 07: मानसिक तनाव दूर करने के लिए पहले लिया गया सत्संग का सहारा वर्तमान समय में अपनी मजबूरी बन जाएगी। व्यक्तिगत संबंधों में सुधार की कोशिशें कामयाब रहेंगी। अनुकूलता के लिए श्वेत रंग के सवा मन अनाज का दान करें।


अंक 08: कार्यालय से संबंधित फाइल के घुमने से पूरे समय परेशान रहेंगे व पदावनती का डर भी बना रहेगा। मौसम की मार के बावजूद किसी गंभीर बीमारी से स्वयं को बचा पाएंगे। अनुकूलता के लिए नमः शिवाय मंत्र का विधिवत जप करें।


अंक 09: स्वतंत्र कार्य की रूपरेखा बनाने में विघ्न संतोषियों के द्वारा अड़ंगें डालने पर तय समय से पीछे हटना पड़ सकता है। घरेलू सुख सुविधा की मद में पहले से बढ़ोतरी करनी होगी। अनुकूलता के लिए प्रातःकाल उगते सूर्य को अर्घ्य दें।