
अंक 01: तनाव से बचने के लिए सत्संग का सहारा लें। किये गए पूजन कर्म के प्रतिफल जल्दी व प्रत्यक्ष देखने को मिलेंगे। रुपयों के आदान-प्रदान में सजग रहना होगा। अनुकूलता के लिए श्रीकृष्ण मंदिर में बांसुरी अर्पित करें।
अंक 02: कोर्ट-कचहरी के कामकाज में नतीजे अपनी सोच के विपरित रहेंगे। कार्यस्थल पर प्रबंधन की क्षमता में कमी रहेगी। पिता के स्वास्थ्य में आए बदलाव चिंता का कारण बनेंगे। अनुकूलता के लिए पालतु जानवर को परेशान करने से बचें।
अंक 03: पहले से चल रहे कार्यों की गति प्रभावित होगी। जनहित के कार्यों में मिली सफलता से प्रेरणा मिलेगी। किसी नये काम में सतत लगने के बावजूद सफलता में संदेह रहेगा। अनुकूलता के लिए तुलसी पत्र खाकर दिन की शुरुआत करें।
अंक 04: आकस्मिक धन लाभ की परिस्थितियों को पूर्णकालिक व्यवहार में लाने का प्रयत्न न करें। सहकर्मियों के मध्य हंसी-ठिठोली व्यक्तिगत तनाव को कुछ हद तक कम करेगी। अनुकूलता के लिए पक्षियों के लिए दानापानी की व्यवस्था करें।
अंक 05: आशातित सफलता न मिलने से आत्मविश्वास डगमगा सकता है। पारिवारिक समस्याओं के चलते दैनिक कार्य अधूरे रहेंगे। शारीरिक व्याधियां पूरे समय परेशान कर रख देगी। अनुकूलता के लिए अपने भोजन में मीठी वस्तु शामिल करें।
अंक 06: नौकरी में उच्चाधिकारियों का भरोसा नई योजनाओं में काम करने के भरपूर अवसर प्रदान करेगा। नई परियोजना के विस्तार के लिए और अधिक ऋण लेने का प्रयास न करें। अनुकूलता के लिए कुलदेवी को हलवे का भोग लगाएं।
अंक 07: साझे व्यापार से तरक्की की नई राहें खुलेंगी। अतः अपनी भागीदारी के प्रति पूर्णतः वफादार बने रहें। प्रतियोगी परीक्षाओं में वरिष्ठों में पूर्ण सहयोग को बनाकर रखना होगा। अनुकूलता के लिए किसी धार्मिक पुस्तक का यथासंभव दान करें।
अंक 08: भाग्य की प्रबलता से हाथ में लिए समस्त कार्य समय पर पूर्ण होंगे। कामकाज की गति में अचानक रूकावटें आ सकती है। सामाजिक कार्य में एक दूसरे की बुराई करने से बचें। अनुकूलता के लिए सूर्यदेव को मीठे जल का अर्घ्य दें।
अंक 09: अतिरिक्त कामकाज में पत्नी का भरपूर सहयोग मिलेगा। अकारण चिंता से बचने के लिए सत्संग करें। खाने-पीने के शौक के कारण तन व धन दोनों तरफ से खूब खर्च होगा। अनुकूलता के लिए गुरु के वैदिक मंत्र का जप करें।
Published on:
24 Nov 2019 06:30 am
बड़ी खबरें
View Allराशिफल
धर्म/ज्योतिष
ट्रेंडिंग
