
वृषभ राशि के आज क्या कहते हैं ग्रह?
राशिचक्र की दूसरी राशि वृषभ के जातकों को को ज्योतिष में शांत स्वभाव वाला माना जाता है। ये अपनी वाणी और कला के चलते लोगों के बीच में विख्यात होते है। वहीं ग्रहों की चाल का असर अन्य राशियों की तरह इस राशि पर भी देखने को मिलता है। तो चलिए जानते है आज यानि 2021 के 12वें माह यानि दिसंबर के दूसरे दिन वृषभ का राशिफल क्या कहता है?
वृषभ- किसी दूसरों के विवादों में बोलने से बचें. निजी जीवन में किसी और का हस्तक्षेप न होने दें. जीवनसाथी के साथ मतभेद बड़ा रूप ले सकता है. व्यापार में आर्थिक लाभ होगा.
आज का दिन अच्छा रहेगा. सायंकाल के समय परिवार के साथ मांगलिक कार्यक्रमों में जाने का अवसर मिलेगा।
वित्त— मामा पक्ष से आर्थिक सहयोग और लाभ मिलेगा।
करियर— नौकरी करने वाले जातकों की उच्च पद की प्राप्ति की संभावना बन रही है. तकनीक के उपयोग से व्यवसाय के विस्तार की योजना बनाएंगे। आमदनी संतोषजनक रहेगी। क्रोध पर नियंत्रण रखकर अपने कार्य पर ही फोकस करें।
दांपत्य व प्रेम— किसी विपरीत लिंगी मित्र की बातों की वजह से मन खराब हो सकता है. लव या लाइफ पार्टनर के स्वभाव में थोड़ा चिड़चिड़ापन हो सकता है.
हेल्थ— स्वास्थ्य के मामले में भाग्य आपका पूरा साथ दे रहा है।
लकी नंबर— 1
लकी कलर— ब्राउन
अनुकूल सलाह— विष्णुजी की पूजा—अर्चना करें
Published on:
01 Dec 2021 01:48 pm
बड़ी खबरें
View Allराशिफल
धर्म/ज्योतिष
ट्रेंडिंग
