
कुंभ राशि के आज क्या कहते हैं ग्रह
राशिचक्र की ग्यारहवीं राशि कुंभ को लेकर ज्योतिष में माना जाता है कि इस राशि के जातक चिंतनशील व थोड़े आत्मकेन्द्रित स्वभाव के होने के साथ ही आत्मविश्वास भी होते हैं। ये अथक परिश्रमी होने के चलते एक बार लक्ष्य निर्धारित करने के बाद उसे कठोर परिश्रम करके भी हासिल करते हैं। वहीं ग्रहों की दशा और दिशा का प्रभाव अन्य राशियों की तरह इन पर भी पड़ता है। तो चलिए जानते है आज यानि 2021 के 12वें माह यानि दिसंबर 2021 के दूसरे दिन कुंभ का राशिफल क्या कहता है?
कुम्भ-अपनों को महत्व दें. झूठ बोलने से बचें. भाइयों से सम्बन्ध मधुर होंगे. वाहन सुख सम्भव है. मांगलिक आयोजनों में शामिल होंगे. आर्थिक पक्ष मज़बूत होगा.
धर्म-कर्म के प्रति आपकी आस्था बढ़ेगी। कई दिनों से चली आ रही परेशानियों से मुक्ति मिलेगी। आज मित्रों व रिश्तेदारों का आगमन हो सकता है।
वित्त— संपत्ति के सुधार व रख-रखाव में खर्च बढ़ सकता है। संपत्ति से आय के नये स्रोत विकसित होंगे। करियर— आज यदि संपत्ति या व्यवसाय में निवेश करगें तो लाभ होगा। विदेश से शुभ समाचार मिलने के योग बन रहे हैं। राजनीति में बढ़ते जनसंपर्क का लाभ उठा सकते हैं। आज ऑफिस मे किसी जरूरी प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिये पिछली कंपनी का अनुभव आपके काम आ सकता है।
दांपत्य व प्रेम— लवमेट से आज ज्यादा जुड़ाव हो सकता है। बिजनेस करने वाले युवाओं को नया पार्टनर मिलेगा।
हेल्थ— माता के स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें। किस्मत का आपको पूरा सहयोग मिलेगा।
लकी नंबर— 3
लकी कलर— आफ व्हाइट
अनुकूल सलाह— केले के पेड़ की कम से कम 3 परिक्रमा करें. केला दान दें
Published on:
01 Dec 2021 03:08 pm
बड़ी खबरें
View Allराशिफल
धर्म/ज्योतिष
ट्रेंडिंग
