
Aaj Ka Rashifal 14 April 2022
मेष (Aries) मेष राशि चक्र की पहली राशि है, इस राशि के स्वामी मंगल देव हैं. आइए जानते हैं उज्जैन के ज्योतिषी और पंचांगकर्ता पंडित चंदन श्यामनारायण व्यास के अनुसार आज मेष का राशिफल क्या कहता है?
मेष राशि: दोस्तों के साथ मेलजोल बढ़ेगा। आज का दिन लाभदायी है। व्यवसायिक क्षेत्र में उच्च अधिकारीगण की कृपादृष्टि से आपकी प्रगति का मार्ग प्रशस्त होगा। व्यापार में आय बढ़ने और उगाही की वसूली की संभावना है। धन लाभ की भी संभावना है। जीवन से जुड़ी हर तकलीफ में आपको किसी ना किसी का साथ मिलता रहेगा, इसलिए अपनी भावनाओं को व्यक्त करते समय खुलकर बोलें और दूसरों से मिल रही मदद पर विश्वास रखने की आवश्यकता होगी। दिन आपके लिए कठिन हो सकता है। लेकिन, जो लोग सच में आपका साथ देना चाहते हैं, उनके बारे में भी जानकारी प्राप्त होगी। आज धार्मिक कार्य के प्रति आपका रुझान रहेगा। परिजनों की कोई बात बुरी लगे तो आपस में बैठकर बातें करके उसे हल करने का प्रयास करें।
वित्त- जमीन जायदाद संबंधी मामले में पैसे के लेनदेन से लाभ हो सकता है। आय के नए स्रोत मिलेंगे और पुराने से भी लाभ होने की संभावना है।
कैरियर- आज काम से जुड़ा निर्णय लेते समय सतर्क रहें. बिजनेस में दैनिक आय बेहतर होगी. कोई बड़ा ऑर्डर मिलने की संभावना है. नौकरी पेशा लोग अपना टारगेट पूरा कर पाएंगे। काम से संबंधित बातों की वजह से आपके ऊपर तनाव बढ़ेगा, जिसका असर आप को दी गई जिम्मेदारी पर भी दिख सकता है।
दांपत्य व प्रेम- आज लवमेट से किसी बात को लेकर नोकझोंक हो सकती है. लाइफ पार्टनर से रिश्ते मजबूत होने से पारिवारिक व्यवस्था पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। कठिन परिस्थिति में आपसी मतभेद को दूर रखकर पार्टनर एक-दूसरे का साथ देने की कोशिश करेंगे।
स्वास्थ्य- आज खांसी जुकाम जैसी परेशानी रहेगी। शारीरिक बीमारियों की वजह से थकान महसूस हो सकती है
आज का भाग्यांक 2
आज का शुभ रंग लाल
अनुकूल सलाह— बृहस्पति देव की प्रसन्नता के लिए विष्णुजी की पूजा करें
Published on:
05 Jan 2022 03:27 pm
बड़ी खबरें
View Allराशिफल
धर्म/ज्योतिष
ट्रेंडिंग
