
वृश्चिक राशि के ग्रहों का आज के लिए संकेत?
ज्योतिष के अनुसार राशि चक्र की आठवीं राशि वृश्चिक है। आइए जानते हैं ज्योतिषी और पंचांगकर्ता पंडित चंदन श्यामनारायण व्यास के अनुसार आज वृश्चिक का राशिफल क्या कहता है?
वृश्चिक राशि : आज मित्रों और प्रियपात्र के साथ भेंट होगी। छोटे से प्रवास का आयोजन हो सकता है। भाइयों के साथ संबंधों में निकटता आएगी। मध्यान्ह के बाद अरुचिकर घटनाओं से मन अस्वस्थ होगा। आज आपको किसी एक बात पर ही पूरा ध्यान देकर उसे पूरा करने की कोशिश करनी होगी। आपके मन में निश्चय तो तय है। लेकिन, इस विषय में आत्मविश्वास कम होने की वजह से आप ठीक से कदम आगे नहीं बढा पा रहे हैं। परिस्थिति से संबंधित हल क्या होगा, इस बात पर अधिक ध्यान ना दें। केवल आपके हाथ में जितना है, उतना पूरा करने की कोशिश करें। काम से संबंधित महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट को पूरा करने की कोशिश आपको बढानी होगी।
आपका और पार्टनर का जिद्दी स्वभाव रिलेशनशिप में विवाद उत्पन्न कर सकता है। पीठ और कंधे से संबंधित दर्द सताएगा।
जीवन से जुड़ी समस्याओं से संबंधित उचित मार्गदर्शन प्राप्त हो सकता है। हालांकि प्रतिस्पर्धी काम अटकाने और बिगाड़ने की कोशिश करेंगे लेकिन जीत आपकी ही होगी।
वित्त- आज आपकी आर्थिक स्थिति सही बनी रहेगी।
कैरिय- नौकरी के एक से अधिक मौके प्राप्त होंगें सावधानी पूर्वक चयन करें. बिजनेस में कुछ प्रोडक्ट्स और महत्वपूर्ण कागजात चोरी हो सकते हैं. महत्वपूर्ण दस्तावेज संभालकर रखें.
दांपत्य व प्रेम- लाइफ पार्टनर की सलाह व सहयोग आपके मनोबल व कार्य क्षमता को बनाकर रखेगा. लवमेट से आपसी संबंधों में और अधिक नजदीकियां आएंगी.
स्वास्थ्य-आज हल्की फुल्की मौसमी परेशानी रहेगी.
आज का भाग्यांक 7
आज का शुभ रंग लाल
अनुकूल सलाह— विष्णुजी की पूजा अर्चना करें.
Published on:
05 Jan 2022 04:25 pm
बड़ी खबरें
View Allराशिफल
धर्म/ज्योतिष
ट्रेंडिंग
