
ज्योतिष के अनुसार राशिचक्र की दसवीं राशि मकर राशि है. आइए जानते हैं ज्योतिषी और पंचांगकर्ता पंडित चंदन श्यामनारायण व्यास के अनुसार आज मकर का राशिफल क्या कहता है?
मकर राशि: दूसरों के प्रति आकर्षित होंगे। आज का दिन शुभफलदायी है। नए कार्य का शुभारंभ करने के लिए समय अनुकूल है। परिजनों के साथ समय आनंदपूर्वक बीतेगा। धार्मिक कार्यों में खर्च होगा। धन संबंधित लेन-देन में सावधानी बरतें। आज कुछ बातों में आपको इंतजार करना पड़ सकता है। आपके द्वारा जितनी कोशिश की जा सकती थी, उतनी कोशिश आपने अपनी क्षमता के अनुसार की है और आपको अपनी मेहनत का फल प्राप्त भी होगा, लेकिन भविष्य की चिंता में वक्त जाया ना करें। वर्तमान से संबंधित परिस्थिति को बेहतरीन बनाने की कोशिश बढ़ानी होगी। काम से संबंधित बातों में उत्साह महसूस होगा। अपनी महत्वपूर्ण बातों को नजरअंदाज करके पार्टनर की बातों पर ही अधिक ध्यान देना आपके लिए नुकसान का कारण बन रहा है। मांसपेशियों में खिंचाव या बदन दर्द जैसी तकलीफ हो सकती है।
स्थान परिवर्तन संबंधी कोई योजना कार्य रूप में परिणित हो सकती है। परिजनों से संबंधों की बात करें तो अपने रिश्ते में ईगो न आने दें।
वित्त- आज आय के नए स्रोत बनेंगे तथा आर्थिक स्थिति बेहतर होगी।
कैरियर- दैनिक कामकाज में आर्थिक प्रगति होगी. आपका अटका धन भी मिल सकता है. प्राइवेट नौकरी में वेतन वृद्धि हो सकती है.
दांपत्य व प्रेम- लाइफ पार्टनर या लवमेट से कोई तोहफा मिल सकता है. युवाओं की दोस्ती प्रेम संबंधों में तब्दील होगी।
स्वास्थ्य- आज बुखार जैसी शिकायत रहेगी.
आज का भाग्यांक 3
आज का शुभ रंग हल्का बैंगनी
अनुकूल सलाह— बृहस्पति देव की प्रसन्नता के लिए विष्णुजी की पूजा करें.
Published on:
05 Jan 2022 05:00 pm
बड़ी खबरें
View Allराशिफल
धर्म/ज्योतिष
ट्रेंडिंग
