26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Todays Horoscope 1 March 2022 तुला राशिवालों को रहना होगा सतर्क, हो सकता है वाद विवाद

Today's libra Horoscope तुला राशि के आज क्या कहते हैं ग्रह?  

2 min read
Google source verification

image

deepak deewan

Feb 28, 2022

tula.jpg

,

राशिचक्र की सातवीं राशि तुला है। तुला राशि के कारक ग्रह शुक्र हैं। तुला राशि वाले विवादों को निपटाने में कुशल होने के साथ ही न्याय की गहरी समझ रखते हैं। चीजों को अत्यंत शिष्टता के साथ कैसे किया जाता हैं? ये उस बात को अच्छे से जानते हैं। तो चलिए जानते हैं ज्योतिषी और पंचांगकर्ता पंडित चंदन श्यामनारायण व्यास के अनुसार आज के दिन तुला का राशिफल क्या कहता है?

तुला राशि- आपकी आदतों से परिजन परेशान होंगे. कार्य को समय पर करना सीखें. पिता से वाद विवाद की स्थिति बनेगी. आर्थिक लाभ के योग बन रहे हैं. प्रशासन से जुड़े लोगों के लिए समय अधिक व्यस्तता वाला रहेगा. संतान के लिए आज का दिन कुछ कष्टकारक साबित हो सकता है. पुत्री के कैरियर में कोई बाधा आ सकती है. पुत्र को शिक्षा संबंधी दिक्कत आने के योग दिखाई दे रहे हैं पर परेशानी का समाधान भी प्राप्त होगा. आज ज़्यादा खाली समय होने के कारण नकारात्मक विचार आपको ज़्यादा परेशान कर सकते हैं। अतः कोई सकारात्मक पुस्तकें पढ़ें, कोई मनोरंजक फ़िल्म देखें या मित्रों के साथ समय व्यतीत करें।
वित्त— जिन लोगों से आपकी आय होती है, उनसे बातचीत और संपर्क करने के लिए अच्छा दिन है।
करियर— अगर आप व्यवसाय में किसी नये भागीदार को जोड़ने पर विचार कर रहे हैं, तो यह ज़रूरी होगा कि उससे कोई भी वादा करने से पहले आप सभी तथ्य अच्छी तरह जाँच लें। छुपे हुए व्यवसायिक दुश्मन आपके बारे में अफ़वाहें फैलाने के लिए अधीर होंगे।
दांपत्य व प्रेम— अपने प्रेमी/प्रेमिका की किसी भी ग़ैर-ज़रूरी मांग के आगे न झुकें। विवाह के बाद कई बातें ज़रूरत से आगे बढ़कर अनिवार्य हो जाती हैं। आज ऐसी ही कुछ बातें आपको व्यस्त रख सकती हैं।
स्वास्थ्य— आज सेहत ठीकठाक रहेगी.
आज का भाग्यांक 4
आज का शुभ रंग लाइट ब्लू
अनुकूल सलाह— मंगलदेव की प्रसन्नता के लिए हनुमानजी की पूजा—अर्चना करें. हो सके तो हनुमानचालीसा का 7 बार पाठ करें.