13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Horoscope 13 January 2022 मकर राशिवालों को रह सकता है तनाव

capricorn horoscope today 13 January 2022 मकर राशि के ग्रहों का आज के लिए संकेत?  

less than 1 minute read
Google source verification

image

deepak deewan

Jan 12, 2022

capricorn.jpg

ज्योतिष के अनुसार राशिचक्र की दसवीं राशि मकर राशि है. आइए जानते हैं ज्योतिषी और पंचांगकर्ता पंडित चंदन श्यामनारायण व्यास के अनुसार आज मकर का राशिफल क्या कहता है?

मकर राशि- धार्मिक रुचि की कमी रहेगी. पारिवारिक तनाव रहेगा. मन की बात कहने का अवसर ढूँढेंगे. व्यापार की शुरूआत करने का मन होगा. कार्य की अधिकता से निजी जीवन प्रभावित होगा. आज का समय आपके लिए खुद पर इंवेस्ट करने का है। अपनी कुछ बातों पर आपको सुधार करने की आवश्यकता महसूस हो सकती है। आपके व्यवहार में परिवर्तन आ सकता है। इससे आपको कुछ समय बाद लाभ ही होगा। इसलिए, परिवर्तन को सकारात्मक नजरिए से ही देखें। आपको अपनी योग्यता पर भरोसा रखते हुए, बेहतर काम करने के लिए खुद को प्रेरित करें। आप अपने आप में इतना ना खो जाएं कि दूसरों के अधिकारों और मामलों का ध्यान ना रखें। सभी को महत्व दें। दिन सामान्य फलदायक है. बच्चों के कार्यों में आपका पूर्ण सहयोग रहेगा. छोटी मोटी दिक्कतों की वजह से वाणी और व्यवहार में तल्खी रह सकती है.
वित्त – आज आर्थिक नुकसान हो सकता है इसलिए सही चीजों पर ही पैसे खर्च करें.
कैरियर – व्यवसाय में कुछ समस्याएं उभरेगी लेकिन लाभ भी होगा. युवाओं को नई नौकरी के अवसर प्राप्त होने का उचित समय है.
दांपत्य व प्रेम – किसी विपरीत लिंगी मित्र से भावनात्मक लगाव बढ़ सकता है. प्रेम व वैवाहिक जीवन सुखद व शांतिपूर्ण बना रहेगा.
स्वास्थ्य– आज आपका स्वास्थ्य ठीक बना रहेगा.
आज का भाग्यांक 3
आज का शुभ रंग केसरिया
अनुकूल सलाह— विष्णुजी की पूजा अर्चना करें