
Today's gemini Horoscope
ज्योतिष के अनुसार राशिचक्र की तीसरी राशि मिथुन के जातकों का स्वभाव मूडी माना जाता है। इस राशि के जातक दूसरों की मन की बातें पढ़ने की सक्षम होते हैं. इनके इष्ट देव गणेशजी हैं इसलिए गणेशजी की पूजा अवश्य करना चाहिए. ऐसे जातकों को अपने चरित्र पर नियंत्रण रखने से ही कामयाबी मिलती है. आइए जानते हैं कि आज यानि 2021 के 12वें माह यानि दिसंबर के 24 वें दिन मिथुन का राशिफल क्या कहता है?
मिथुन राशि (Gemini) :- व्यवसायिक अटके काम पूरें होंगे. बेरोजगारों को नौकरी मिलेगी. युवाओं को अध्ययन के लिए विदेश जाने का मौका मिलेगा. भावनात्मक संबंध रिश्तों में बदल सकते हैं. धन आगमन सम्भव है. संतान के साथ संबंध तनावपूर्ण हो सकते हैं. विवाद न करें, डांटने की बजाए समझाइश से काम लें.
आज समय अनुकूल है. दिनभर आपको सुखद परिणाम हासिल होंगे।
वित्त— घर के रखरखाव संबंधी कार्यों में खर्च होगा। लेनदेन करते समय सावधानी बरतने की आवश्यकता है। आर्थिक स्थिति की मजबूती के लिए प्रयास जरूर करें.
करियर— व्यापार—व्यवसाय के विस्तार संबंधी योजना पर अमल करने का उचित समय है। कोई बड़ा ऑर्डर मिल सकता है। प्राइवेट नौकरी में आर्थिक स्थिति को सुधारने में ध्यान केंद्रित रखें।
दांपत्य और प्रेम— लवमेट या लाइफ पार्टनर के साथ हल्की से तकरार हो सकती है।
स्वास्थ्य- शरीर में थकान महसूस होगी।
आज का लकी नंबर 5
आज का लकी कलर नीला
अनुकूल सलाह— शुक्र देव की प्रसन्नता के लिए किसी स्त्री की यथासंभव मददकरें. किसी जरूरतमंद कन्या को साबूदाना की खीर बनाकर खिलाएं और उसे यथाशक्ति दान दें.
Published on:
23 Dec 2021 02:30 pm
बड़ी खबरें
View Allराशिफल
धर्म/ज्योतिष
ट्रेंडिंग
