
,,
ज्योतिष के अनुसार सिंह राशिचक्र की पांचवी राशि है। आइए जानते हैं कि आज यानि 2021 के 12वें माह यानि दिसंबर के 25वें दिन सिंह का राशिफल क्या कहता है?
सिंह राशि :- आज व्यापार में अधिक लाभ प्राप्ति के योग हैं। जोखिम भरे कार्य से बचना चाहिए। कार्य व्यवसाय में सफलता मिल सकेगी। दोस्तों के साथ आज यात्रा के योग बन रहे हैं। आज किसी से मजाक न करें, मुसीबत बन सकता है। संतान के लिए आज कोई विशेष कार्य संपन्न होगा. आज पुत्र संतान लक्ष्य से भटक सकते हैं। इसलिए उन्हें भविष्य के प्रति आशान्वित बनाते हुए काफी सजग बने रहें। भविष्य संबंधी योजना बनाने में दिन व्यतीत होगा। आप लोग चूंकि बेहद आत्मविश्वासी होते हैं और अपने लक्ष्य के प्रति तेजी से आगे बढ़ते हैं इसलिए मंजिल पा सकते हैं.
वित्त- कोई पैतृक संपत्ति संबंधी मामला आपको अच्छी आय दिला सकता है। व्यर्थ की गतिविधियों में भी अपना धन नष्ट ना करें। आर्थिक स्थिति मजबूत बनाए रखने के लिए प्रयास जरूर करें. पुराने विवाद हल होने से माली हालत मजबूत हो जाएगी.
कैरियर- शेयर्स जैसे जोखिम वाले कामों से दूर रहें. मॉडलिंग क्षेत्र में प्रगति होगी. नौकरी पेशा लोगों के अपने अधिकारियों के साथ संबंध मजबूत होंगे.
दांपत्य व प्रेम-लवमेट से किसी बात को लेकर नोकझोंक हो सकती है. लाइफ पार्टनर से रोमांस के खूब मौके मिलेंगे.
स्वास्थ्य-आज सर्वाइकल की शिकायत रहेगी, अवश्य ध्यान दें.
आज का भाग्यांक 1
आज का शुभ रंग केसरिया
अनुकूल सलाह— सूर्य आपके इष्टदेव हैं और आज सूर्य को जल अर्पित करने से आपको बहुत लाभ हो सकता है.
Published on:
24 Dec 2021 01:56 pm
बड़ी खबरें
View Allराशिफल
धर्म/ज्योतिष
ट्रेंडिंग
