
मेष- बोलने में बहुत ध्यान देने की ज़रूरत है. आप की आदतों से परिजन परेशान रहेंगे. किसी व्यक्ति विशेष से बात करने के लिए आतुर रहेंगे. राजनीति में योग्य पद मिलने की उम्मीद है.
आज समाज में आपका मान-सम्मान बढ़ेगा। घर में कोई निर्माण संबंधी कार्य चल रहा है तो उसमें विघ्न आने की आशंका है। ग्रह गोचर आपके लिए उत्तम पारिवारिक परिस्थितियां बना रहा है।
वित्त— पैसों को लेकर भाइयों के साथ चल रहा कोई विवाद समाप्त होगा। कोई रुका हुआ आर्थिक काम पूरा करने के लिए समय अनुकूल है।
वित्त— बिजनेस में कोई नई उपलब्धि हासिल होगी। स्टॉक मार्केट से जुड़े लोग आज लाभ में रहेंगे। कला तथा रचनात्मक कार्यों से संबंधित नौकरी में कोई नया अनुबंध मिलने की संभावना है।
दांपत्य व प्रेम— लवमेट या पति-पत्नी के संबंध मधुर रहेंगे। पार्टनर के कैरियर से संबंधित कोई शुभ समाचार मिलेगा। विवाहेत्तर प्रेम संबंध आज किसी परेशानी का कारण बन सकते हैं।
स्वास्थ्य- आज अपच और गैस की समस्या बढ़ेगी।
आज का भाग्यांक 8
आज का शुभ रंग लाइट ग्रे
अनुकूल सलाह— शनिदेव की पूजा करें.
Published on:
26 Nov 2021 01:53 pm
बड़ी खबरें
View Allराशिफल
धर्म/ज्योतिष
ट्रेंडिंग
