21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Horoscope 29 December 2021 तुला राशि वालों का सामाजिक कार्यों में रहेगा सहयोग

libra horoscope today 29 december 2021 तुला राशि के ग्रहों का आज के लिए संकेत?  

less than 1 minute read
Google source verification

image

deepak deewan

Dec 28, 2021

tula.jpg

ज्योतिष के अनुसार राशिचक्र की सातवीं राशि तुला है। आइए जानते हैं कि आज यानि 2021 के 12वें माह यानि दिसंबर के 29 वें दिन तुला का राशिफल क्या कहता है?

तुला राशि:- कार्यस्थल पर कुछ लोग आप की आलोचना करेंगे। सामाजिक कार्यों में आप का सहयोग रहेगा। आज समय का सदुपयोग होगा। परिवार में सुख-शांति बनी रहेगी। आज आप अपने काम पर ध्यान देने की पूरी कोशिश करेंगे। आपके मन में कई तरह की बातें चलती रहेंगी। नौकरीपेशा लोगों को हर काम मन लगाकर करने से आपको फायदा होगा। धन लाभ के योग बन रहे हैं। आपको अपनी बात कहने के साथ ही दूसरे की बात भी ध्यान से सुन लेनी चाहिए। इससे आपको ही फायदा होगा। परिवार की समस्याओं को सुलझाने के लिये भी आपको थोड़ी शांति बनाये रखनी चाहिए। घर में शांति बनी रहेगी। पिता से आपको कोई राय मिलेगी। ग्रह दशा आपको कोई बेहतरीन उपलब्धि दे सकती है. मित्रों तथा रिश्तेदारों के साथ आपका भावनात्मक लगाव रहेगा. आज आत्मिक सुख की अनुभूति भी होगी.
वित्त – आर्थिक स्थिति को सुधारने के लिए नए काम की शुरुआत करना होगी।
कैरियर – बिजनेस में कोई बड़ा निवेश कर सकते हैं, यह निवेश लाभदायक रहेगा. नौकरी में भी कुछ संभावनाएं सामने आएंगी. समय व्यर्थ किए बिना तुरंत इन्हें हासिल करने से लाभ मिलेगा.
दांपत्य व प्रेम – अविवाहितों के लिए कोई अच्छा रिश्ता आ सकता है. आज प्रेम संबंधों में नजदीकियां बढ़ेगी. लाइफ पार्टनर पर विश्वास दिखाने की आवश्यकता होगी।
स्वास्थ्य– आज बीपी की नियमित जांच करवाएं अन्यथा परेशानी बढ़ सकती है.
आज का भाग्यांक 7
आज का शुभ रंग हरा
अनुकूल सलाह— गणेशजी को दूर्वा अर्पित करें