
ज्योतिष के अनुसार राशिचक्र की दसवीं राशि मकर राशि है. आइए जानते हैं कि आज यानि 2021 के 12वें माह यानि दिसंबर 2021 के 30 वें दिन मकर का राशिफल क्या कहता है?
मकर राशि-अपने स्वभाव में परिवर्तन लाना बहुत जरूरी है। पड़ोसियों की मदद करना पड़ सकती है. क्रोध की अधिकता से परिजन नाखुश होंगे। आज आपके कामकाज में स्थिरता बनी रहेगी. आप कुछ नया सोचने में खुद को असमर्थ महसूस करेंगे। मित्रों से आपके संबंध बेहतर रहेंगे। आपको उनसे अपने काम में मदद मिलेगी। घर के बड़े-बुजुर्गों के साथ किसी विषय को लेकर आपका विवाद हो सकता है. आपको उनकी बात मान लेनी चाहिए। धैर्य रखने से चीज़ें जल्द ही बेहतर होगी. धार्मिक गतिविधियों में समय व्यतीत करेंगे। सामाजिक तथा राजनीतिक क्षेत्र में आपका वर्चस्व बढ़ेगा। संतान के कैरियर संबंधी समस्या का हल निकलेगा।
वित्त— पैसों को लेकर परिजनों के साथ वाद-विवाद बढ़ सकता है। निवेश संबंधी नीतियों पर अमल करने की जरूरत है। शेयर बाजार में निवेश से लाभ होगा।
करियर— व्यवसाय में किसी नए काम करने के लिए इस समय परिस्थितियां बहुत अनुकूल है। नौकरी में इस समय अपने कार्यों पर ही ध्यान रखने की जरूरत है। कार्यस्थल पर योजना लाभप्रद रहेगी। जो लोग मैनेजर पोस्ट पर हैं, आज उन्हें अपने काम में जल्दबाजी करने से बचना चाहिए।
दांपत्य व प्रेम— लवमेट या जीवनसाथी की तरफ से आपको पूरा भावनात्मक सहयोग मिलेगा।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य कुछ नरम—गरम हो सकता है। सेहत अच्छी होगी, बस ठंड़ खाने से बचें।
आज का भाग्यांक 4
आज का शुभ रंग सफेद
अनुकूल सलाह— बृहस्पति देव की प्रसन्नता के लिए उनके बीज मंत्र ओम ग्रां ग्रीं ग्रौं स: गुरुवै नम: का कम से कम एक माला जाप करें. बमुश्किल 10 मिनिट का यह जाप लाभ अवश्य देगा.
Published on:
29 Dec 2021 02:02 pm
बड़ी खबरें
View Allराशिफल
धर्म/ज्योतिष
ट्रेंडिंग
