
,,
ज्योतिष के अनुसार सिंह राशि राशिचक्र की पांचवी राशि है। आइए जानते हैं ज्योतिषी और पंचांगकर्ता पंडित चंदन श्यामनारायण व्यास के अनुसार आज यानि 2021 के 12वें माह यानि दिसंबर के 31 वें दिन सिंह का राशिफल क्या कहता है?
सिंह राशि :-अपनी आदतों को बदलें और प्रयास करें कि जो भी फैसला लें उस पर कायम रहें। सन्तान से मनभेद होगा। रुका हुआ धन मिलने की संभावना है। यात्रा से लाभ होगा। आप अपना ज्यादा समय परिवारवालों के साथ बितायेंगे। आज आपके लिए कोई फैसला करना थोड़ा कठिन भी हो सकता है। आपकी लाइफ में बेहतर बदलाव होगे। आपका कोई पुराना दोस्त आपसे मिलने घर आ सकता है। आज भाग्य आपके पक्ष में हैं पर मन कुछ बेचैन बना रहेगा. परिवार से संबंधित कोई बड़ा निर्णय ले सकते हैं.
वित्त- किसी प्रोजेक्ट के असफल होने से आर्थिक नुकसान हो सकता है. हालांकि, आर्थिक स्थिति ठीक बनी रहेगी। आज किसी को भी पैसा उधार देने से परहेज करें. आज वाहन लेने के योग बन रहे है।
कैरियर- आज नौकरी करने वाले लोगों को कोई आर्थिक उपलब्धि प्राप्त हो सकती है. व्यवसाय के लिए समय उत्तम तथा सफलतादायक है. कमीशन के कार्य में किसी प्रकार की रुकावट आ सकती है. ऑफिस में आज आपके पास ज्यादा काम रहेगा। आपके आत्मविश्वास में वृद्धि होगी।
दांपत्य व प्रेम- किसी के द्वारा प्रेम का प्रस्ताव दिया जा सकता है. लाइफ पार्टनर या लवमेट कोई तोहफा दे सकते हैं. इस राशि के विवाहितों के लिए आज का दिन ठीक-ठाक रहने वाला है।
स्वास्थ्य- आज वाहन सावधानी पूर्वक चलाएं.
आज का भाग्यांक 1
आज का शुभ रंग हल्का पीला
अनुकूल सलाह— शुक्र देव के बीज मंत्र ओम द्रां द्रीं द्रौं स: शुक्राय नम: मंत्र का कम से कम एक माला जाप करें.
Published on:
30 Dec 2021 02:37 pm
बड़ी खबरें
View Allराशिफल
धर्म/ज्योतिष
ट्रेंडिंग
