15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Horoscope Today 28 December: इनको आर्थिक लाभ तो इनके लिए शारीरिक पीड़ा का योग

आज का राशिफल यानी 28 दिसंबर बुधवार के Astrology Prediction से आप आने वाले वक्त का अंदाजा लगा सकते हैं। यदि आप भी जानना चाहते हैं कैसा रहेगा आपका दिन तो पढ़ें Horoscope Today 28 December (आज का राशिफल)।

2 min read
Google source verification

image

Shailendra Tiwari

Dec 27, 2022

rashifal_today_new.jpg

धनु राशिफल

भोपाल. बुधवार 28 दिसंबर कुछ राशियों के जातकों को छोड़ दें तो बाकी के लिए अच्छा है. अधिकतर राशियों के लोगों के लिए सेहत को लेकर सतर्क रहने वाला दिन है। उज्जैन के ज्योतिषी पं. चंदन श्याम नारायण व्यास से तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ और मीन राशि के लोग जान लें कैसा रहेगा उनका दिन।

तुला : पं. चंदन श्याम नारायण व्यास के अनुसार इस राशि के लोग विदेश यात्रा के लिए सोचर रहे हैं तो आज का दिन इनके लिए उत्तम है। हालांकि नेत्र सम्बंधित पीड़ा रह सकती है। राजकीय कोप को झेलना पड़ सकता है। धर्म में रूचि रहेगी, वैवाहिक बाधा दूर होगी। नौकरी में तबादला हो सकता है।


वृश्चिक राशि : पं. व्यास का कहना है कि संकुचित विचारधारा आप को पीछे धकेल रही है। इसलिए आपको अपनी मानसिकता बदलने की जरूरत है। आज के दिन जमानत के कार्य न करें, लाभ के अवसर हाथ से निकल सकते है। जीवनसाथी की नासमझी से परेशान और क्रोधित हो सकते हैं।

ये भी पढ़ेंः वर्ष 2023 में कैसी रहेगी आपकी लव लाइफ, क्या कहते हैं ज्योतिषी

धनु : इस राशि के व्यक्ति बुधवार के दिन परिवार में विवाद से बचें। प्रेम-प्रसंग में अनुकूलता रहेगी, आज के दिन आपके काम में आई राजकीय बाधा दूर होगी। जीवनसाथी की चिंता रहेगी। आय के नए स्त्रोत मिलने से आर्थिक स्थिति मजबूत होने की संभावना है।

मकर : पं. व्यास का कहना है कि आप अधिक उम्र वाले जातक हैं तो उम्र के साथ सेहत कमजोर हो रही होगी। इसलिए आप व्यर्थ चिंता छोड़े और सेहत पर ध्यान दें। आज के दिन संपत्ति के कार्य लाभ दे सकते हैं और उन्नति के मार्ग प्रशस्त होते नजर आएंगे। कुसंगति से हानि हो सकती है और विरोधी सक्रिय रहेंगे।

ये भी पढ़ेंः इन नाम वाले शहरों पर टूट सकता है कोरोना BF7 का कहर, क्या कहता है ज्योतिष

कुंभः इस राशि के जातक को समय का इंतजार करने की जरूरत है, जल्दबाजी में गलत निर्णय परिणाम बदल सकता है। इसलिए धैर्य रखने की जरूरत है। वाद-विवाद से क्लेश संभव है, आज के दिन शारीरिक पीड़ा हो सकती है, जबकि सम्पर्कों से रूके कार्य पूरे करने में सफल होंगे।

मीनः इस राशि के जातक के लिए आज का दिन किसी से अपनी मन की बात कहने का है। व्यापार में नई ऊर्जा के साथ काम करें, माता पिता से अनबन की आशंका है। विवाह योग्य जातकों के लिए समय अनुकूल है, नया वाहन मिलने की संभावना है। हालांकि यात्रा निरस्त होने की आशंका है।