
आज का अंक राशिफल 3 सितंबर 2023
मूलांक 1
आज का अंक राशिफल के अनुसार ऐसे लोग जिनका जन्म 1, 10, 19 और 28 तारीख को हुआ है यानी जिनका मूलांक 1 है, ऐसे लोगों को 3 सितंबर को धन को लेकर सावधान रहना चाहिए। आज के दिन उधार लेने या किसी बड़ी खरीद से बचें। ध्यान से यात्रा करें वर्ना दुर्घटना या चोट का शिकार बन सकते हैं।
शुभ अंकः 4
शुभ रंगः केसरिया
मूलांक 2
ऐसे लोग जिनका जन्म 2, 11, 20 और 29 तारीख को हुआ है यानी जिनका मूलांक 2 है ऐसे लोग यदि 3 सितंबर को कठिन परिश्रम करते हैं तो यह भविष्य में लाभकारी होगा। इससे आप धन संपत्ति अर्जित करेंगे। रविवार को परिवार के साथ भोजन करने और संगीत का आनंद लेने का वक्त है। नए निर्णय लेने के लिए पूरे महीने में आज का दिन सबसे बेहतर है।
शुभ अंकः 2
शुभ रंगः सफेद
मूलांक 3
अंक ज्योतिष के अनुसार आपकी बर्थ डेट 3, 12, 21 और 30 तारीख है तो 3 सितंबर को आप अपने स्वयं को या आसपास को जल्दबाजी में बदलने का प्रयास करेंगे। आप आज के दिन खुद को बाहरी संसार से जुड़ा हुआ महसूस करेंगे।
शुभ अंकः 7
शुभ रंगः गुलाबी
मूलांक 4
अंक राशिफल के अनुसार जिन लोगों की डेट ऑफ बर्थ 4, 13, 22 और 31 तारीख हो यानी जिनका मूलांक 4 है, ऐसे लोगों को 3 सितंबर को रचनात्मकता आकर्षित करेगी। आज आपको आत्मविश्वास के साथ नए अवसरों को पाने का प्रयास करना चाहिए। इस समय मौके का फायदा उठाने से आपको भविष्य में सौभाग्य और संतुष्टि प्राप्त होगी।
शुभ अंकः 3
शुभ रंगः पीला
मूलांक 5
आज का अंक राशिफल के अनुसार जिन लोगों की बर्थ डेट 5, 14, 23 तारीख है, उनका मूलांक 5 होता है। ऐसे लोगों को 3 सितंबर को अपनी आय और ज्ञान बढ़ाने के साथ प्रमोशन के लिए प्रयास करना चाहिए, समय आपके साथ है सफलता अर्जित करेंगे। हालांकि आज आपके दिमाग में अपने अस्तित्व को लेकर भी सवाल उठ सकते हैं।
शुभ अंकः 6
शुभ रंगः लाल
मूलांक 6
ऐसे लोग जिनका जन्म 6, 15 या 24 तारीख को हुआ है, उनका मूलांक 6 होता है। ऐसे लोगों को मन की शांति और जो टूटा हुआ है, उसे जोड़ने के लिए मौका मिलेगा। आपको इसका लाभ उठाना चाहिए।
शुभ अंकः 5
शुभ रंगः नीला
मूलांक 7
यदि आपकी जन्म तिथि 7, 16 या 25 तारीख है तो आपका मूलांक 7 हुआ, ऐसे लोगों को 3 सितंबर को दादा दादी या बुजुर्गों की देखभाल की जरूरत पड़ेगी। आराम करें और विलासिता से बचें। यह समय आपके लिए आत्मनिरीक्षण का है। नए दोस्त बनाएं लेकिन पुराने दोस्तों से भी बातचीत करते रहें।
शुभ अंकः 6
शुभ रंगः पीला
मूलांक 8
ऐसे लोग जिनका जन्म 8, 17 या 26 तारीख को हुआ है, उनका मूलांक 8 है। ऐसे लोगों को तीन सितंबर को वित्तीय लाभ मिल सकता है। इससे परिवार का माहौल खुशनुमा रहेगा। आपका करिश्मा नए रिश्तों के लिए मार्ग बना रहा है। मित्र और भाई बहन आपकी खुशियों में शरीक होंगे।
शुभ अंकः 8
शुभ रंगः हरा
मूलांक 9
अंक ज्योतिष के अनुसार ऐसे लोग जिनकी बर्थ डेट 9, 18 या 27 तारीख है, ऐसे लोगों का मूलांक 9 हुआ। इन लोगों के लिए आज बेहद अच्छा समय है। परिवार में उत्सवी माहौल रहेगा। आपको मेहनत का फल मिलेगा। आपकी अच्छी छवि बनेगी। सहकर्मी और बॉस सराहना करेंगे।
शुभ अंकः 18
शुभ रंगः सुनहरा
Updated on:
02 Sept 2023 07:10 pm
Published on:
02 Sept 2023 07:09 pm
बड़ी खबरें
View Allराशिफल
धर्म/ज्योतिष
ट्रेंडिंग
