
मकर राशि के आज क्या कहते हैं ग्रह?
मकर राशि- व्यापार विस्तार के लिए क़र्ज़ लेना पड़ सकता है. किसी के बारे में निर्णय लेने के पहले स्थिति परिस्थिति को समझें। बहनों के साथ मन मुटाव सम्भव है. आर्थिक लाभ होगा. खास बात यह है कि आज ग्रह गोचर आपके पक्ष में है, इसका पूरा लाभ उठाएं.
वित्त- पैसों से संबंधित समस्या दूर होगी. काफी समय से रुकी हुई पेमेंट मिलने से आर्थिक पक्ष मजबूत होगा।
कैरियर- जमीन जायदाद संबंधी व्यवसाय में लाभ हो सकता है. जॉब में अधिकाािरयों से आपसी संबंधों में सुधार आएगा जिससे आप लाभ प्राप्त कर सकेंगे। ऑफिस में मनचाही जगह पर ट्रांसफर भी मिल सकता है।
दांपत्य व प्रेम- लाइफ पार्टनर या लवमेट के साथ शॉपिंग कर सकते हैं. किसी टूर पर जाने संबंधी योजनाएं बनेंगी।
स्वास्थ्य- आज आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा।
आज का भाग्यांक 2 होगा
आज का शुभ रंग जामनी
अनुकूल सलाह— किसी पीपल के पेड पर जल अर्पित करें, विष्णुपूजा से भी अवश्य लाभ होगा.
Published on:
10 Nov 2021 03:51 pm
बड़ी खबरें
View Allराशिफल
धर्म/ज्योतिष
ट्रेंडिंग
