
मिथुन राशिचक्र की तीसरी राशि है और इस राशि के कारक ग्रह बुध हैं। ज्योतिष में इस राशि के जातकों के स्वभाव को काफी अलग माना जाता है।माना जाता है कि ये गर्मी में लगातार ऊपर नीचे होता रहता है। वहीं इस राशि के जातक दूसरों की मन की बातें पढ़ने की क्षमता भी इनमें होती है। वहीं ग्रहों की दशा और दिशा का प्रभाव अन्य राशियों की तरह इन पर भी पड़ता है। तो चलिए जानते है आज यानि 2021 के 11वें माह के पहले दिन मिथुन का राशिफल क्या कहता है?
आज मिथुन का राशिफल:
व्यवसाय में नए कार्य की शुरुआत लाभप्रद रहेगी। दिन खुशनुमा रहेगा।आध्यात्म में रुचि बढ़ने के साथ ही बेरोजगारी दूर होगी। व्यवसाय में विरोधी परास्त होंगे। इष्ट देव के आशीर्वाद से कार्य सफल होंगे।
आप सावधानी से कार्य करते हुए विवादास्पद मुद्दों से दूरी बना कर रखेंगे। आपका संकल्प ही आपको उच्च अवसरों की गारंटी देता है। एक ईमानदार संपत्ति सौदा आपके पास वापस आ सकता है और आपको जल्द ही एक घर का मालिक बना सकता है।
आज आप बड़े पैमाने पर कुछ करने के लिए धन की व्यवस्था में जुट जाएंगे। आपके द्वारा उठाया गया नया कदम के सफल होने की उम्मीद है।
शुभ रंग : नींबू
भाग्यशाली वर्णमाला: G
शुभ अंक: 22
अनुकूल सलाह : विवादास्पद मुद्दों से दूरी बना कर रखें
Published on:
02 Nov 2021 04:06 pm
बड़ी खबरें
View Allराशिफल
धर्म/ज्योतिष
ट्रेंडिंग
