scriptGuptNavratriAshadh ghatsthapana muhurt Durga Worship significance | GuptNavratriAshadh: 19 जून से आदिशक्ति की आराधना में डूबेंगे लोग, पूरे नौ दिन की होगी आषाढ़ गुप्त नवरात्रि | Patrika News

GuptNavratriAshadh: 19 जून से आदिशक्ति की आराधना में डूबेंगे लोग, पूरे नौ दिन की होगी आषाढ़ गुप्त नवरात्रि

locationभोपालPublished: Jun 06, 2023 12:36:29 pm

Submitted by:

Pravin Pandey

बहुत से युवा गुप्त नवरात्रि का नाम सुनकर चौंक सकते हैं कि भला नवरात्रि भी गुप्त हो सकती है, यह तो श्रद्धा और उल्लास से माता आदिशक्ति की पूजा और सेलिब्रेशन का त्योहार (GuptNavratriAshadh) है। लेकिन यह सच है और यह एक नहीं साल में दो बार मनाई जाती है, यानी एक साल में दो बार गुप्त नवरात्रि मनाई जाती है। इस गुप्त नवरात्रि में तंत्र साधना का विशेष महत्व होता है।

gupt_navratri.jpg
19 जून से शुरू हो रही आषाढ़ की गुप्त नवरात्रि
साल में कुल चार नवरात्रि
हिंदू धर्म के अनुसार साल में चार बार आदिशक्ति की आराधना का पर्व मनाया जाता है, दो प्रकट और दो गुप्त। दो प्रकट नवरात्रि, शारदीय नवरात्रि (अश्विन) और चैत्र नवरात्रि तो दो गुप्त नवरात्रि आषाढ़ गुप्त नवरात्रि और माघी गुप्त नवरात्रि के नाम से जानी जाती हैं।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.