भोपालPublished: Jun 06, 2023 12:36:29 pm
Pravin Pandey
बहुत से युवा गुप्त नवरात्रि का नाम सुनकर चौंक सकते हैं कि भला नवरात्रि भी गुप्त हो सकती है, यह तो श्रद्धा और उल्लास से माता आदिशक्ति की पूजा और सेलिब्रेशन का त्योहार (GuptNavratriAshadh) है। लेकिन यह सच है और यह एक नहीं साल में दो बार मनाई जाती है, यानी एक साल में दो बार गुप्त नवरात्रि मनाई जाती है। इस गुप्त नवरात्रि में तंत्र साधना का विशेष महत्व होता है।