
भगवान जगन्नाथ स्त्रोत पाठ
भगवान श्री जगन्नाथ की रथयात्रा का उत्सव शुरू हो गया है, भगवान के नगर भ्रमण के बाद मुख्य मंदिर लौटने के बाद यात्रा संपन्न होगी। मान्यता है कि इस दौरान 12 दिनों तक जो भी भक्त भगवान के इस श्री जगन्नाथ स्तोत्र का रोज पाठ करते हैं तो उनकी सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं और सभी कष्ट भी कट जाते हैं।
1. सबसे पहले भगवान श्री कृष्ण, श्री बलराम और सुभद्रा जी की पंचोपचार पूजा जल, अक्षत-पुष्प, धूप, दीप और नैवेद्य से करें। इसके बाद हाथ जोड़कर प्रभु का ध्यान करें ।
2. पूजन के बाद स्त्रोत के पहले दो श्लोक पढ़कर योगेश्वर श्री कृष्ण, श्री बलराम, और देवी सुभद्रा को प्रणाम करें ।
3. पूजन और नमन करने के बाद किसी धुले हुए आसन पर बैठकर भगवान श्री जगन्नाथ जी के इस स्त्रोत का शांत चित्त होकर धीमे स्वर में पाठ करें ।
4- जब तक पाठ चलता रहे तब तक गाय के घी का दीपक भी जलता रहे ।
5- ऐसा कहा जाता कि इस स्त्रोत का सिर्फ एक बार पाठ करने से मानसिक शांति मिलने के साथ अनेक कष्टों का निवारण श्री भगवान जी की कृपा से हो जाता है ।
अथ श्री जगन्नाथप्रणामः
नीलाचलनिवासाय नित्याय परमात्मने ।
बलभद्रसुभद्राभ्यां जगन्नाथाय ते नमः ।।1।।
जगदानन्दकन्दाय प्रणतार्तहराय च ।
नीलाचलनिवासाय जगन्नाथाय ते नमः ।।2।।
रत्नाकरस्तव गृहं गृहिणी च पद्मा
किं देयमस्ति भवते पुरुषोत्तमाय ।
अभीर, वामनयनाहृतमानसाय
दत्तं मनो यदुपते त्वरितं गृहाण ।।1।।
भक्तानामभयप्रदो यदि भवेत् किन्तद्विचित्रं प्रभो
कीटोऽपि स्वजनस्य रक्षणविधावेकान्तमुद्वेजितः ।
ये युष्मच्चरणारविन्दविमुखा स्वप्नेऽपि नालोचका-
स्तेषामुद्धरण-क्षमो यदि भवेत् कारुण्यसिन्धुस्तदा ।।2।।
अनाथस्य जगन्नाथ नाथस्त्वं मे न संशयः ।
यस्य नाथो जगन्नाथस्तस्य दुःखं कथं प्रभो ।।3।।
या त्वरा द्रौपदीत्राणे या त्वरा गजमोक्षणे ।
मय्यार्ते करुणामूर्ते सा त्वरा क्व गता हरे ।।4।।
मत्समो पातकी नास्ति त्वत्समो नास्ति पापहा ।
इति विज्ञाय देवेश यथायोग्यं तथा कुरु ।।5।।
इस प्रार्थना के समाप्त होने पर श्री भगवान के चरणों में पुष्पाजंलि अर्पित करें ।
ये भी पढ़ेंः
Updated on:
03 Jul 2025 04:17 pm
Published on:
07 Jul 2024 03:53 pm
बड़ी खबरें
View Allराशिफल
धर्म/ज्योतिष
ट्रेंडिंग
